No More Online Payment: कपड़ा व्यापारियों ने UPI पेमेंट से लेनदेन किया बंद, जताई ये संभावना
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच इंदौर के राजवाड़ा पर बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर अब ऑनलाइन पेमेंट लेना बंद कर दिया है। दुकानदारों का आरोप है ऑनलाइन के माध्यम से ग्राहक पेमेंट कर चला जाता है।
व्यापारियों का कहना है कि, दुकानदार का अकाउंट भी साइबर फ्रॉड के चलते बंद कर दिया जाता है। जिससे पूरा व्यापार बंद हो जाता है। इसी के चलते पूरा कपड़ा मार्केट में सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर यूपीआई पेमेंट लेना बंद कर दिया है। जब तक यूपीआई पेमेंट को लेकर कोई समाधान नहीं होता तब तक व्यापारी यूपीआई से पेमेंट नहीं लेंगे।
बोनस न मिलने पर DBL के 1773 कर्मचारियों ने किया काम बंद, समझाइश के बाद खत्म की हड़ताल
अब यूपीआई पेमेंट बंद होने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करने वाले ग्राहक गारमेंट्स की दुकानों पर परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं। कपड़ा व्यापारी के मुताबिक अब तक ऑनलाइन फ्रॉड के चलते 25 व्यापारियों के अकाउंट को बंद किया जा चुका है। जिसको अब तक व्यापारी चालू नहीं करवा पाए जिसके कारण उनका पूरा पैसा अकाउंट में ब्लॉक हो गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m