‘हरदा जल महोत्सव’ का शुभारंभ: प्राचीन किले में पर्यटकों का लगा जमावड़ा, वाटर स्पोर्ट्स, बोट रेस का हुआ आयोजन, टूरिस्टों ने जमकर उठाया लुफ्त 


अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदाजिले में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की पहल पर पुरातत्व एवं पर्यटन विकास परिषद द्वारा हंडिया तहसील के ग्राम जोगा में नर्मदा नदी के तट पर ‘हरदा जल महोत्सव’ का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि वन ग्राम जोगा जो कि प्राचीन किला है, यह किला मुगलकालीन है। उस समय इसका निर्माण कर 1406 ईवी शताब्दी मे बनाया गया था। इस किले को जोगा का किला एवं मुगल दुर्ग के नाम से जाना जाता है। कई वर्षों से यह खंडहर बनके रह गया था। प्रशासन की पहल पर इसे विकसित करने हेतु पर्यटकों का ध्यान आकर्षण किया जा रहा है। 

READ MORE: मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर के साथ मारपीट: घर के केयर टेकर ने अपने साथियों के साथ दिया वारदात को अंजाम, हाथ-पैर बांधकर की पिटाई 

यह किला नर्मदा के बीचो-बीच बसा हुआ है । पर्यटकों  के लिए अत्यधिक लुभावना है, प्रकृति की गोद में समाहित लोगों को यह आकर्षित करता है।  जिले की सीमा के यह अंतिम छोर पर है, जिसके कारण यह किला अत्यधिक सुंदर और भी इसलिए दिखाई पड़ता है क्योंकि नर्मदा नदी के बीचो-बीच है। साथ ही एक तरफ खंडवा जिले की बॉर्डर है ,तो वहीं दूसरी ओर देवास जिले की बार्डर।  लोगों का मानना है कि नर्मदा नदी पर अगर पुल का निर्माण किया जाए तो पर्यटकों के लिए बहुत ही अच्छा होगा।  

READ MORE: दो युवकों की बेरहमी से पिटाई: बदमाशों ने जमकर बरसाए लात-घूंसे और बेल्ट, VIDEO वायरल 

दरअसल ‘हरदा जल महोत्सव’ में लाइव म्यूजिक, फन जोन व अन्न व्यंजन मेला भी आयोजित किया गया। जोगा में पर्यटकों के मनोरंजन के लिये बनाना राइड, बम्पर राइड जैसी गतिविधियां भी आयोजित की गई। इसके अलावा ‘‘तेली की सराय’’ में पर्यटकों के मनोरंजन के लिये रैफलिंग एवं जिपलाइन जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की गई, जिनका पर्यटकों ने भरपूर आनंद लिया । यहीं नही ग्रीन प्लैनेट बाइसिकल राइडर्स एसोसिएशन भोपाल के 30 स्टार राइडर्स को कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को हंडिया से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, ये स्टार राइडर्स हंडिया से साइकिल चलाकर जोगा पहुंचे। विदेशी पर्यटकों ने जिला प्रशासन के प्रयासों से की सराहना की है।

एक नज़र किले के इतिहास पर 

 ऐसा माना जाता है कि इस दुर्ग का निर्माण मुगल बादशाह औरंगजेब ने पूर्व में स्थित किसी दुर्गा के स्थल पर करवाया था जिसका निर्माण 1406 ईस्वी में मांडू के सुल्तान होशंग शाह गौर द्वारा करवाया गया था होशंग शाह गौर ने जोगा स्थित इस दुर्ग के अलावा होशंगाबाद व हंडिया में भी दुर्ग का निर्माण करवाया था । यह दुर्ग नर्मदा नदी के तट पर एक चट्टान पर स्थित है। इस दुर्ग में दो भाग हैं, जिसमें पहुंचने के लिए अलग-अलग रास्ते हैं । परंतु आपस में जुड़े हुए हैं।  इस दुर्ग के अंदर एक मुस्लिम जनरल का मकबरा है,जिसने  कभी उस समय मुगल काल में इस दुर्ग की कमान संभाली होगी। नर्मदा के दूसरे तट पर किसी पिंडारियों के दुर्ग के अवशेष स्थित है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *