जंगल से निकलकर शहर की मुख्य सड़कों पर पहुंचा चीता, Video वायरल होते ही मचा हड़कंप, कूनो प्रबंधन और वन विभाग पर उठे सवाल
आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में रात के वक्त सड़कों पर घूमते हुए चीते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कूनो नेशनल पार्क से छोड़ा गया चीता ‘वायु’ भटककर शहर पहुंच गया है। वीडियो के सामने आते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है। खुले आम सड़कों पर इस तरह से चीते के घूमने से उसके खुद की जान का तो खतरा बना ही रहा, साथ ही इंसानों को भी जान का खतरा है। इस दौरान अगर बड़ी घटना होती, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती ?
READ MORE: क्रिसमस पर Santa बनकर जा रहा था डिलीवरी बॉय, हिंदू संगठन ने रोककर उतरवा दिए कपड़े, पूछा- हिंदू त्योहार में भगवा पहनके जाते हो?
इस मामले में वन कर्मियों की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। दरअसल 24 घंटे चीते के आसपास रहने के ट्रैकिंग टीम को निर्देश दिए गए है। लेकिन वन विभाग की टीम नदारद रही। जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमे रात में चीता सड़क पर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, साथ ही गाड़ी के अंदर बैठे कुछ लोग उसका वीडियो बना रहे हैं। बताया जा रहा है चीता स्टेडियम से लेकर कलेक्ट्रेट और ईको सेंटर होते हुए बावंदा नाले तक पहुंचा।
READ MORE: इन 3 राज्यों में दहाड़ेंगे MP के टाइगर, 15 बाघ देने पर मोहन सरकार हुई सहमत
वीडियो सामने आने के बाद अब कूनो प्रबंधन के चीता पर नजर रखे जाने के दावे पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आपको बता दें कि ये इलाका कूनो नेशनल पार्क से काफी दूर है। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। चीते के मूवमेंट को लेकर वन विभाग ने श्योपुर और आसपास के गांवों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को जंगल के पास न जाने और अनावश्यक बाहर न घूमने की सलाह दी गई है। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब कूनो के चीते नेशनल पार्क से बाहर निकले हैं। इससे पहले भी कुछ चीते अपने निर्धारित क्षेत्र से बाहर निकल चुके हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m