सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी: कार से मिले गोल्ड-कैश जब्ती के बाद बड़ा एक्शन, भारत आने पर जांच एजेंसियां सीधे करेगी गिरफ्तार
शब्बीर अहमद, भोपाल। आरटीओ विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर इनकम टैक्स विभाग ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। भोपाल के मेंडोरी में इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश जब्त करने के बाद जांच एजेंसी ने बड़ा एक्शन लिया है।वहीं लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद सौरभ शर्मा के भारत आने पर सीधे जांच एजेंसियों के शिकंजे में आ सकेगा। साथ ही बिना विभाग की परमिशन के वह देश से बाहर भी नहीं जा सकेगा।
READ MORE: सौरभ शर्मा के खिलाफ उतरा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन: CM डॉ. मोहन को पत्र लिख की CBI जांच की मांग, कहा- पकड़े गए सिर्फ मोहरे, असली मास्टरमाइंड…
दरअसल कार से मिले सोना और कैश आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा का ही होने की पुष्टि के बाद आयकर विभाग ने दो दिन पहले लुक आउट सर्कुलर जारी करने का फैसला लिया था। इसके लिए डीआरआई को पत्र भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी। दो दिनों में आयकर अधिकारियों ने यह प्रक्रिया पूरी की और अब सौरभ शर्मा से पूछताछ संबंधी कार्रवाई के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है।
पूर्व कॉन्स्टेबल के यहां मिली थी 235 किलो चांदी और करीब 3 करोड़ कैश
बता दें कि 19 दिसंबर को लोकायुक्त और आयकर विभाग के छापों में सौरभ शर्मा के ठिकानों से 235 किलो चांदी और 2.95 करोड़ रुपए कैश मिले थे। वहीं 19 दिसंबर की देर रात मेंडोरी के जंगल से एक कार से 52 किलो सोना मिला। 11 करोड़ रुपए कैश भी बरामद हुआ था। सोने की कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपए आंकी गई थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m