आंगनबाड़ी में टीका लगवाने के बाद बच्चे की मौत: परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
डिंडोरी, दीपक ताम्रकार। मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले डिंडोरी में एक दो माह के बच्चे की आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के दौरान मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। अपने कलेजे के टुकड़े को छाती से लगाए महिला का आरोप है कि, उसके बेटे को टीका लगाया गया था। जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी और देर रात मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
मामला मेहदवानी थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुर का है। यहां यादव परिवार का दो माह का बच्चा टीकाकरण के लिए आंगनबाड़ी केंद्र ले जाया गया था। स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चे को तीन इंजेक्शन लगाए। इसके बाद परिजन बच्चे को घर ले आए, लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई। महिला अपने बेटे के शव को गोद में लेकर बिलखती हुई मेहदवानी थाने पहुंची। महिला का आरोप है कि उसके बेटे को टीका लगने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई और देर रात उसकी मौत हो गई।
MP-CG से कुंभ के लिए चल रही ये 5 स्पेशल ट्रेनें… अब भी है समय, जल्द कर ले टिकट बुकिंग
परिवार ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि टीका लगने के कुछ समय बाद बच्चे की हालत खराब होने लगी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान रात को उसकी मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मेहदवानी थाना प्रभारी श्याम सुंदर उसराठे ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m