MP Morning News: 100वीं अटल जयंती पर बुंदेलखंड को बड़ी सौगात देंगे PM मोदी, देश की पहली केन बेतवा नदी परियोजना का करेंगे शिलान्यास, CM डॉ. मोहन, राज्यपाल भी होंगे शामिल
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Morning News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खजुराहो की धरती पर कदम रखेंगे। पीएम 100वीं अटल जयंती के अवसर पर देश की पहली केन बेतवा नदी परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस कदम से आज का दिन बुंदेलखंड के लिए इतिहास में दर्ज हो जाएगा। एमपी की 44 लाख और उत्तर प्रदेश की 21 लाख आबादी को इससे पीने का पानी मिलेगा। साथ ही 103 मेगावाट जल विद्युत और 27 मेगावॉट सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा।
पन्ना टाइगर रिजर्व में केन नदी पर 77 मीटर ऊंचाई और 2.13 किलोमीटर लंबा दौधन बांध सहित 2 टनल का निर्माण होगा। बांध में 2 हजार 853 मिलियन घन मीटर जल भंडारण होगा। 2 हजार गांवों में 8.11 लाख हेक्टेयर सिंचाई होगी जिससे 7 लाख किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा। एमपी के 10 जिले पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, सागर, रायसेन, विदिशा, शिवपुरी और दतिया के किसानों को सीधा लाभ होगा।
12 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम मोदी दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर खजुराहो पहुंचेंगे। पीएम केन बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण करेंगे। साथ ही भूमिपूजन अटल ग्राम सुशासन भवनों का प्रथम किस्त का वितरण भी होगा।इस कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील और वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 2:20 पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m