BHOPAL NEWS – 4 साल से बंद शाहजहांनाबाद मिलिट्री गेट का मामला कलेक्टर की जनसुनवाई में
भोपाल के शाहजहांनाबाद स्थित मिलिट्री गेट खुलवाने के लिए मंगलवार को प्रभावित दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के पास पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद 4 साल से यह गेट बंद है। इस कारण दो किमी घूमकर जाना पड़ रहा है। कलेक्टर की ओर से इस मामले में कोई निराकरण नहीं किया गया है।
रेजीमेंट रोड स्थित मिलेट्री गेट कोरोना काल से बंद है
व्यापारी संघ शाहजहांनाबाद के बैनर तले बड़ी संख्या में कलेक्टर के पास जनसुनवाई में पहुंचे थे। संघ के अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि शाहजहांनाबाद रेजिमेंट रोड स्थित मिलिट्री गेट कोरोना काल के दौरान बंद किया गया था, जो अब तक नहीं खुला है। इस कारण न सिर्फ व्यापारी बल्कि आसपास के रहवासी और ग्राहक भी परेशान हैं। जब से गेट बंद हुआ है, तब से ही व्यापार भी ठप हो गया है। गेट खुलवाने के लिए सालों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन इसे अब तक नहीं खोला जा सका है।
पहले आम लोगों के लिए खुला था गेट
व्यापारियों ने कलेक्टर को बताया कि साल 2020 से पहले यह गेट और सड़क आम लोगों के लिए खुली रहती थी। सेना द्वारा रात के समय पहचान पत्र देखने के बाद एंट्री दी जाती थी। लोग हेलमेट और पहचान पत्र लेकर यहां से प्रवेश करते थे लेकिन जब से गेट बंद हुआ है, तब से टीला जमालपुरा से दो किमी घूमकर लालघाटी और फिर नारियल खेड़ा जा रहे हैं। इससे परेशानी होती है।
इस मौके पर मनीष राकवार, अजय दुबे, रामेंद्र बड़ोनिया, हरिमोहन खजुरिया, राहुल जैन, राजीव जैन, मनोज साहू, शिवनारायण श्रीवास, भगवानदास बबलू, मनोज दुबे, अमित शर्मा, सचिन राकवार, आशीष शर्मा, अवधेश सक्सेना, अतुल अग्रवाल आदि भी मौजूद थे।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।