कल निकलने से पहले देख लें रूट, केन बेतवा लिंक का 25 दिसंबर को PM मोदी करेंगे शिलान्यास – Ken Betwa Link Project


शशांक द्विवेदी, खजुराहो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 25 दिसंबर बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटलविहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर बुंदेलखंड के किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। इस मौके पर खजुराहो में  बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी सम्मिलित होंगे। इधर पीएम मोदी के दौरे को लेकर छतरपुर पुलिस ने यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पार्किंग व्यवस्था एवं डायवर्सन प्लान बनाया है। जिसका रूट चार्ट जारी किया गया है। इस कार्यक्रम में 2 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं।  

डायवर्सन प्लान

  • छतरपुर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी से कार्यक्रम में आने वाले वाहन की मंजू नगर रोड में फेस्टिवल ग्राउंड, लालगांव, प्रेम गिरी मंदिर, ASI ग्राउंड में पार्किंग रहेगी। 
  • महोबा, राजनगर, चंदला, गौरीहार, लवकुशनगर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले  वाहन बलवंत सिंह महाविद्यालय परिसर पार्किंग, MPT पार्किंग विवेकानंद चौराहा, टूरिस्ट ग्राउंड,  आदिवर्त पार्किंग में पार्क करेंगे।
  • जिला दमोह तरफ से आने वाली जो बसे छतरपुर होकर आएंगी वह गंज से राजनगर रोड एवं पन्ना तरफ से आने वाली बसें टोरिया टेक से डायवर्ट होकर आएंगी।
  • पन्ना, चंद्रनगर तरफ से कार्यक्रम में आने वाले समस्त वाहन टोरिया टेक से सूरजपुरा रनेह फॉल, अचनार बाईपास से होते हुवे पायल तिराहा तक आयेंगे।
  • विक्रमपुर तरफ से आने वाले वाहन गोकुल धाम होते हुए खजुराहो आएंगे।
  • रानेहफॉल चंद्रनगर से आने वाले वाहन अचनार बाईपास से पायल तिराहा तक आएंगे।
  • जो प्रातः 9.00 बजे तक बमीठा बस स्टैंड से होते हुए एयरपोर्ट के सामने से कार्यक्रम के समीप पार्किंग तक आ सकेंगी, उसके बाद गंज फ्लाईओवर व टौरिया टेक डायवर्टेड मार्ग से ही आएंगी।

इन 19 जगहों पर की गई है पार्किंग व्यवस्था

बस स्टैंड खजुराहो पर विशेष तौर पर वीआईपी पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी, वहीं इसके आलावा 19 अन्य जगहे पार्किंग व्यवस्था के लिए बनाई गई है, जहाँ दो पहिया, चार पहिया और बसों के लिए व्यवस्था बनाई गई है।

यह रहेंगे वह स्थान

P1- रेडिसन तिराहा पार्किंग
P2- गांधी चौक पार्किंग, दो पहिया वाहन
P3- शासकीय चिकित्सालय के पास, बस
P4- राधा कृष्ण धर्मशाला मैदान पार्किंग, बस व दो पहिया वाहन
P5- श्री महल होटल ग्राउंड पार्किंग, कार व बस
P6- बेनीगंज रोड मुक्तिधाम के पास पार्किंग, बस
P7- पटेल पुरवा ग्राउंड, क्षमता बस व दो पहिया वाहन
P8- पायल तिराहा पार्किंग, बस
P9-आदिवर्त पार्किंग,  दो पहिया वाहन
P10- MPT विवेकानंद चौराहा पार्किंग, दो पहिया वाहन
P11- साइना होटल पार्किंग, कार
P12- फेस्टिवल ग्राउंड पार्किंग, बस
P13- ASI ग्राउंड पार्किंग, बस
P14- टेंपल व्यू मैरिज गार्डन पार्किंग, बस
P15- प्रेम गिरी पार्किंग, बस
P16- लालगांव पार्किंग, कार
P17- बलवंत पार्किंग, बस
P18- नारायणपुर चौराहा के सामने, दो पहिया वाहन
P19- टूरिस्ट ग्राउंड के सामने मैदान पार्किंग, बसों के लिए

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *