Burj Khalifa को लेकर MP के किसान ने की ये फरमाइश, कलेक्टर ने विदेश मंत्रालय से संपर्क करने की दी सलाह
रतलाम। अजब MP से अक्सर गजब मामले सामने आते हैं। इस बार फिर एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के रतलाम से सामने आया। जहां मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान मथुरी गांव के किसान समरथ पाटीदार ने जिला प्रशासन के सामने ऐसी फरमाइश रख दी कि, कलेक्टर ने विदेश मंत्रालय से संपर्क करने की सलाह दी।
दरअसल, जिले में जनसुनवाई के दौरान किसान समरथ पाटीदार ने जिला प्रशासन से दुबई के बुर्ज खलीफा पर तिरंगा फहराने की अनुमति दिलाने की अपील की। किसान की इस अनोखी मांग पर कलेक्टर राजेश बाथम ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताते हुए विदेश मंत्रालय से संपर्क करने की सलाह दी। समरथ पाटीदार अपने परिवार के साथ 17 जनवरी को दुबई की यात्रा पर जा रहे हैं। उनकी इच्छा है कि दुबई की विश्वप्रसिद्ध इमारत बुर्ज खलीफा और स्वामीनारायण मंदिर परिसर में भारत का तिरंगा लहराएं। उन्होंने नियमों की जानकारी न होने के कारण जनसुनवाई में जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी।
जनसुनवाई के दौरान किसान की इस अनोखी अपील पर जिला प्रशासन ने कोई मदद देने में असमर्थता जताई। कलेक्टर राजेश बाथम ने किसान को प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय से संपर्क करने की सलाह दी। समरथ पाटीदार ने कहा कि, वह अपनी ख्वाहिश पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से पत्राचार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दुबई पहुंचने के बाद वहां के स्थानीय प्रशासन से भी तिरंगा फहराने की अनुमति मांगेंगे।
17 जनवरी से 25 जनवरी तक दुबई की यात्रा पर जाने वाले समरथ पाटीदार को उम्मीद है कि भारत सरकार और विदेश मंत्रालय उनकी राष्ट्र भावना से प्रेरित इस मांग को पूरा करवाएंगे। हालांकि, अभी तक उनकी इस अपील पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H