‘जागरूक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे’: इंदौर पुलिस ने जारी किए जागरूकता पोस्टर, शहर के चप्पे-चप्पे पर लगाए जाएंगे बैनर, इस हेल्पलाइन नंबर से करें शिकायत
चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में बीते कुछ महीनों से साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इंदौर पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने अधिकारियों के साथ मिलकर साइबर सुरक्षा को लेकर पोस्टर जारी किए हैं। ये पोस्टर जल्द ही शहर के विभिन्न स्थानों और वाहनों पर लगाए जाएंगे।
वक्फ बोर्ड की फर्जी मुहर और लेटर हेड से धोखाधड़ीः नासिर खान के खिलाफ मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने कहा कि, साइबर अपराध में मामले रोकने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। जागरूक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे के संदेश के साथ जारी किए गए इन पोस्टरों में हेल्पलाइन नंबर 1930 दिया गया है। साथ ही, साइबर अपराध से बचाव के स्लोगन भी शामिल किए गए हैं। इस अभियान के तहत जनसुनवाई में पहुंचे लोगों को भी जागरूकता पोस्टर भेंट किए गए। पोस्टरों में ऑनलाइन धोखाधड़ी और फर्जी डिजिटल लेन-देन से बचने के उपाय बताए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने शहर की कमान संभालने के बाद अपराध पर नियंत्रण के लिए कई उपाय किए हैं। रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ-साथ साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी से लोग बच सकें। जागरूकता फैलाने के जरिए हम इस तरह के अपराधों पर रोक लगा सकते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m