भोपाल से लेकर उज्जैन तक… 1 साल में दुष्कर्म की इन घटनाओं से दहला MP, कॉलेज से लेकर कार में दरिंदगी की शिकार हुई महिलाएं
भोपाल। Year Ender News 2024: साल 2024 को खत्म होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। नए साल के स्वागत का जितना एमपी वासियों में उत्साह है, उतना ही दर्द इस साल की विदाई के साथ विदा करने की कोशिश की जाएगी। प्रदेश में इन 12 महीनों के अंदर महिलाओं से लेकर बच्चियों से दुष्कर्म की कई घटनाएं हुईं, जिसने एमपी को शर्मसार कर दिया। भोपाल में 5 साल की बच्ची से लेकर धर्म नगरी उज्जैन में हैवानियत की ख़बरों ने न सिर्फ लोगों को बल्कि राजनेताओं को भी झकझोर दिया। वहीं इन कृत्य ने सिस्टम पर भी कई सवाल खड़े कर दिए, जिससे उम्मीद की जा रही है कि सरकार साल 2025 में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े फैसले लेगी। ऐसी ही कुछ बड़ी घटनाओं से हम आपको रूबरू कराएंगे…
सीधी में स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर 7 आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म
सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र में स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर 7 आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म किया गया। आरोपी 3 माह से वारदात को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों ने यह पूरा खेल गूगल से सीखा था, जिसके बाद गूगल से मैजिक वॉइस ऐप लोड करके छात्रों से महिला की आवाज रंजना मैडम बनकर बात किया करते थे और छात्राओं को स्कॉलरशिप का प्रलोभन देकर सुनसान स्थान पर बुलाकर उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
युवती को ब्लू फिल्म दिखाकर उतरवाए कपड़े, नचवाया, बेल्ट से पीटा
इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र में पीड़िता के साथ पांच आरोपियों ने अपहरण के बाद गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने नशे की हालत में गोदाम ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की थी। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने उसे जबरन कपड़े उतारकर नचवाया और बेल्ट से भी पीटा। उसकी वीडियो भी बनाई और उसे ब्लू फिल्म दिखाकर उसे शैतानों की तरह नोंचा। यहां पढ़ें पूरी खबर
भोपाल में 5 साल की मासूम से दुष्कर्म, दरिंदे ने हत्या कर घर के टैंक में छिपाया शव
राजधानी भोपाल में सितंबर महीने में 5 साल की मासूम से उसके पड़ोसी ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। नगर निगम की फॉगिंग का फायदा उठाकर आरोपी अतुल निहाले ने बच्ची का मुंह दबा लिया और कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। बच्ची के शव को बिस्तर के नीचे छिपा दिया। लेकिन बदबू और मक्खी की वजह से उसे प्लास्टिक के टैंक में डालकर ऊपर से जूते और चप्पल रख दिए। आरोपी पुलिस की नजरों से बचने के लिए उनके साथ मिलकर केस की गुत्थी सुलझाने में जुट गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
पति के साथ पिकनिक मनाने गई महिला से गैंगरेप
रीवा में पति के साथ पिकनिक मनाने गई महिला से 5 हैवानों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। युवा दंपति पिकनिक मनाने के लिए भैरव बाबा क्षेत्र गया हुआ था। इसी दौरान शराब के नशे में 5 युवक वहां पहुंचे और उनसे विवाद किया। इसके बाद मारपीट कर पति को पेड़ से बांध दिया और पत्नी से दरिंदगी की। आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया। साथ ही धमकी भी दी कि अगर उन्होंने किसी को बताया तो वे इसे वायरल कर देंगे। सभी आरोपी और पीड़ित पति-पत्नी गुढ़ थाना क्षेत्र के भीटी गांव के रहने वाले हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
उज्जैन में चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप
मध्य प्रदेश की धर्म नगरी उज्जैन में चलती कार में नाबालिक से गैंगरेप ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया। हैवानों ने चलती कार में नाबालिग के साथ गैंगरेप किया था। तीन युवक किशोरी को बहला फुसलाकर ले गए थे। सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग को मेडिकल कॉलेज के बाहर छोड़कर भाग गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
ट्यूशन टीचर ने सगी बहनों से किया रेप
राजधानी भोपाल में एक ट्यूशन टीचर ने 2 सगी बहनों को दरिंदगी का शिकार बनाया था। आरोपी टीचर प्रैक्टिकल कराने के बहाने बच्चियों से दुष्कर्म करता था। इसके बाद वीडियो भी बनाता था। कई MMS उसने पहले डिलीट कर दी। यहां पढ़ें पूरी खबर
प्रेमी ने दोस्तों के साथ युवती से जंगल में किया गैंगरेप
नरसिंहपुर में युवती के साथ गैंगरेप की घटना से एमपी दहल गया। प्रेमी ने युवती को जंगल ले जाकर दुष्कर्म किया था। फिर उसके दोस्तों ने हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं घटना का अश्लील वीडियो भी बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
दो साल की मासूम से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, चीखें सुनकर पहुंची मां तो उड़े होश
छतरपुर के नौगांवशहर के टीबी अस्पताल में पदस्थ लैब अटेंडेंट स्वास्थ्य कर्मचारी ने पड़ोस में रहने वाली 2 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना की शिकार बच्ची के परिजनों की रिपोर्ट पर धारा 376 की धाराओं सहित पॉस्को में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m