संस्कारधानी में सड़क पर गड्ढा या गड्ढे में सड़क ? बाइक समेत खुले गड्ढे में गिरा युवक, कहीं जिंदगी न छीन ले ये अधूरा विकास
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में सड़क पर खुले पड़े गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं। यह गड्ढे राहगीरों के लिए भी अब मुसीबत का सबब बन गए हैं, जिनका सुध लेने वाला कोई नहीं है। दरअसल, एक बाइक सवार वाहन सहित गड्ढे में गिर गया। इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह पूरी घटना जबलपुर के मदन महल थाना अंतर्गत बस स्टैंड चौकी के पास की है। जहां खुले गड्ढे में एक बाइक सवार वाहन सहित घुस गया। मोटर साइकल सवार के गड्ढे में घुसने के बाद वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। युवक के गड्ढे में गिरने से उसे काफी गंभीर चोटे आई हैं। स्थानीय लोगो ने तुरंत 108 पर काल कर एंबुलेंस बुलाई और उसे अस्पताल भिजवाया।
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में मालवाहक चालक की मौतः डोडाचूरा से भरा वाहन पलटा, क्रेन से निकाला चालक का शव
बताया जाता है कि वहां काफी समय से एक गड्ढा खुला पड़ा हैं, जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत निगम प्रशासन को भी दी लेकिन अब तक किसी ने कोई सुध नहीं ली। मध्य प्रदेश सरकार जहां एक ओर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा रही है तो वहीं रोड पर यह गड्ढे विकास में रोड़ा बन रहे है। इन गड्ढों पर न तो नगर निगम और न ही पीडब्ल्यूडी विभाग की नजर है। ऐसा लगता है कि कोई बड़े हादसे का इंतजार है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m