सड़क हादसे में मालवाहक चालक की मौतःडोडाचूरा से भरा वाहन पलटा, क्रेन से निकाला चालक का शव
आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने के कारण आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला नीमच जिले का है जहां सड़क हादसे में मालवाहक वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
दरअसल मामला जावद थाना क्षेत्र के ग्राम खोर का है, जहां देर रात डोडाचूरा से भरा हुआ पिकअप मालवाहक वाहन टर्न लेने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में वाहनचालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पता चला कि वाहन में बड़ी मात्रा में डोडाचूरा भरा हुआ था। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस। हादसा इतना भयानक था कि चालक वाहन में ही फंस गया था। क्रेन की सहायता से वाहन में फंसे चालक को निकाला गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m