बुधनी हादसे में सहायक यंत्री और उपयंत्री निलंबित: CM डॉ मोहन ने सहायता राशि का किया ऐलान, निर्माणाधीन पुल धंसने से 3 मजदूरों की हुई थी मौत
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सीहोर जिले में बुधनी के निकट ग्राम सियागहन में निर्माणाधीन पुलिया की मिट्टी धसकने से तीन श्रमिकों की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। सहायक यंत्री एस के जैन और उपयंत्री आरपी सिंह को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि निर्माणाधीन पुलिया की मिट्टी धसकने से चार मजदूर दब गए थे। इस दौरान 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक घायल है। सीएम डॉ मोहन यादव ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
READ MORE: बड़ा हादसाः पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीहोर जिले में बुधनी के निकट ग्राम सियागहन में निर्माणाधीन पुलिया की मिट्टी धसकने से तीन श्रमिकों की असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगतों की आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजन के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। बचाव दल ने एक घायल श्रमिक का रेस्क्यू किया और उचित उपचार के लिए नर्मदापुरम रेफर किया।
READ MORE: विश्व हिंदू परिषद के नेता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास: आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज, बर्थडे पार्टी में डांसर को मारी थी गोली…
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि और घायल श्रमिक के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला प्रशासन सीहोर को नियमानुसार अतिरिक्त आर्थिक मदद करने के भी निर्देश दिए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m