NADEEMA SHEERI को लोकायुक्त छापे के बाद SDM के पद से हटाया, कलेक्ट्रेट अटैच


मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी नदीमा शीरी को एसडीएम शहपुरा भिटौनी जिला जबलपुर के पद से हटाकर कलेक्टर कार्यालय में संलग्न कर दिया गया है। इसके ठीक पहले उनका चपरासी एवं ड्राइवर सुनील कुमार पटेल, लोकायुक्त पुलिस की छापामार कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया था। लोकायुक्त पुलिस इस मामले में नदीमा शीरी की भूमिका को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। 

SDM द्वारा चपरासी के माध्यम से रिश्वत मांगी गई थी?

लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि शहपुरा तहसील में पदस्थ चपरासी सुनील कुमार पटेल को डेढ़ लाख रुपयों की रिश्वत लेते हुए टीम ने पकड़ा है। इसकी शिकायत शहपुरा भिटौनी के खमदेही गांव के संग्राम सिंह ने की थी। खामदेही के मुख्य मार्ग से लगी संग्राम के रिश्तेदार की एक एकड़ जमीन है। इस जमीन पर गांव के किसान बासमती धान का भंडारण करते हैं। 28 अक्टूबर को शहपुरा तहसीलदार ने मौके पर निरीक्षण कर पंचनामा बनाया था। इस पर एसडीएम ने आवेदक को कारण बताओ नोटिस दिया था। नोटिस मिलने पर मामले को रफा-दफा करवाने के लिए एसडीएम के चपरासी सुनील से बातचीत की गई थी तो उसने तीन लाख रुपयों की रिश्वत की मांग की थी।

सुनील कुमार पटेल, SDM का चपरासी ड्राइवर और मध्यस्थ भी था

लोकायुक्त दल के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक नरेश बेहरा ने शिकायत के सत्यापन के लिए कॉल रिकॉर्ड की और मंगलवार को रिश्वत की आधी राशि देने के लिए धनवंतरी नगर तय किया गया था। सुनील कुमार पटेल, शहपुरा तहसीली में एसडीएम के भृत्य पद पर पदस्थ है। वह चपरासी के साथ एसडीएम का ड्राइवर भी था। जानकारी मिली है कि वह लोगों के मामले को रफा-दफा करवाने का भी काम करता था।

शहपुरा की तत्कालीन एसडीएम नदीमा शीरी को आनन-फानन में कलेक्ट्रेट अटैच करने के पीछे भृत्य की ट्रैपिंग सामने आ रही है। पूर्व में भी इस तरह की शिकायत कलेक्ट्रेट तक पहुंची थी। जिम्मेदार समझ रहे हैं कि इतनी बड़ी राशि रिश्वत में एक भृत्य नहीं ले सकता है। लिहाजा, अपर कलेक्टर ने शीरी को हटाकर उसकी जगह शहपुरा का प्रभार डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पाराशर को दिया है। 

विनम्र निवेदन 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *