भोपाल के ‘धनकुबेर’ पर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: सौरभ शर्मा समेत पत्नी, मां और दोस्तों के खिलाफ समन जारी, जांच के लिए कमेटी गठित
शब्बीर अहमद, भोपाल। Bhopal Saurabh Sharma Update: मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग के पूर्व कर्मचारी सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। इस बीच सौरभ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त ने समन जारी किया है। साथ ही उसकी पत्नी, मां, दोस्त शरद जायसवाल और चेतन सिंह को भी समन जारी किया गया है। इस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। DSP वीरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर इसकी जांच करेंगे। इस केस की हवाला एंगल से भी जांच की जाएगी। आरोपियों के बैंक खातों को भी खंगाला जाएगा।
आईटी को चिट्ठी लिखेगी लोकायुक्त
बता दें कि सौरभ शर्मा के घर से मध्यप्रदेश और देश के अलग-अलग इलाकों के संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। लोकायुक्त ने अब तक पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा, चेतन गौर और शरद जायसवाल को आरोपी बनाया है। इनोवा कार में मिले सोने और कैश के बारे में जानकारी के लिए लोकायुक्त आईटी को चिट्ठी लिखेगा।
लोकायुक्त पुलिस की रेड में सौरभ शर्मा के घर करोड़ों रुपये की संपत्ति उजागर होने और कार से मिले सोने के बिस्कुट और करोड़ों रुपये नकद के मामले प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी सक्रिय हो गया है। इस मामले में ईडी ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इधर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने भी सोने की जांच शुरू कर दी है। परिवहन आरक्षक रहे सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन गौर के यहां लगभग 18 करोड़ रुपये नकदी और 54 किलो सोना मिलने के बाद ईडी ने भी जांच शुरू कर दी है।
7 करोड़ से अधिक का कैश जब्त
प्रवर्तन निदेशालय ने लोकायुक्त विशेष पुलिस स्थापना में दर्ज एफआईआर के आधार पर मनी लांड्रिंग एक्ट के अंतर्गत प्रकरण कायम कर जांच प्रारंभ की है। उधर लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा मामले में बड़ा खुलासा किया है। लोकायुक्त के डायरेक्टर जनरल जयदीप प्रसाद ने बताया कि बरामद किए गए सोना-चांदी जेवरात को जब्त किया गया है। जब्ती के बाद आगे विवेचना की जा रही है। मुख्य आरोपी सौरभ शर्मा अभी पकड़ से बाहर है। 7 करोड़ से अधिक का कैश जब्त हुआ है।
ये भी पढ़ें: राजधानी में IT की बड़ी कार्रवाई: 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश जब्त, इस काले कुबेर का मालिक कौन ?
जयदीप प्रसाद ने आगे बताया कि सौरभ शर्मा को लाने की करवाई की जाएगी। सौरभ अपने दोस्त चेतन की गाड़ी का उपयोग करता था। लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा, चेतन गौर को आरोपी बनाया है और समन जारी किया है। लोकायुक्त को अभी भी जानकारी नहीं कि सौरभ है कहां है लेकिन उसकी तलाश की जा रही है। सारे दस्तावेज सील है। टीम बनाई गई है और मामले की विवेचना की जा रही है। कैश से भरी गाड़ी की जांच की जा रही है। कैश और गोल्ड से भरी कार के बारे में लोकल पुलिस ने लोकायुक्त को जानकारी नही दी है। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि इस दिशा में जांच की जाएगी कि संपत्ति कहां से और कैसे अर्जित की गई है। दूसरे देशों से पैसे का गलत तरीके से लेनदेन तो नहीं हुआ है? इस संबंध में ईडी की ओर से लोकायुक्त पुलिस से जब्त संपत्ति की जानकारी और दस्तावेज मांगे जाएंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m