MP NEWS – इंदौर में लोकायुक्त का छापा, सहकारी संस्था का सहायक प्रबंधक 5 करोड़ का आसामी
मध्य प्रदेश के इंदौर में आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर में सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के यहां लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई की। इनके पास 5 करोड रुपए की प्रॉपर्टी मिली है।
INDORE NEWS – सहकारी संस्था के अधिकारी के पांच ठिकानों पर लोकायुक्त की सर्चिंग
इंदौर में आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर में सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के यहां लोकायुक्त ने छापा मारा। टीम ने इंदौर, धार और मानपुर में एक साथ 5 ठिकानों पर सर्चिंग की है। लोकायुक्त की एक टीम ने सोमवार तड़के 5:45 बजे एक साथ कनीराम मंडलोई के जामनिया (धार) स्थित निवास, दूसरी टीम ने छोटा जामनिया स्थित घर, तीसरी टीम ने धार के फॉर्म हाउस, श्रीकृष्ण कॉलोनी धार और चौथी टीम ने इंदौर के अलंकार पैलेस और 5वीं टीम ने मानपुर में उनके भांजे करण के यहां दबिश देकर छानबीन शुरू की।
5 करोड़ से अधिक की मिली संपत्ति
डीएसपी लोकायुक्त आरडी मिश्रा ने बताया कि कनीराम मंडलोई और उसके भाई हेम सिंह, करण सिंह और दिनेश सिंह ने कुल ₹5 करोड़ 60 लाख 2,400 रुपए संपत्ति पर खर्च किया है। उन्होंने बताया- इन सभी ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से ₹3 करोड़ 2 लाख 80 हजार की आय प्राप्त की। छानबीन में आय से ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है।
10 दिन पहले कोई पूरी कुंडली दे गया था
लोकायुक्त को इंदौर के एक व्यक्ति ने करीब 10 दिन पहले शिकायत की थी। एसपी डॉ. राजेश सहाय ने जांच करवाई। आय से अधिक संपत्ति के पुख्ता सबूत मिलने के बाद छापे के लिए पांच टीमें बनाई गई। इसमें डीएसपी स्तर के तीन अधिकारी सहित 20 कर्मचारी शामिल थे।
1999 में हुई थी पोस्टिंग
कनीराम मंडलोई की पोस्टिंग 1999 में हुई थी। वे अधिकांश समय छोटी जामनिया में ही सहायक प्रबंधक के रूप में पदस्थ रहे। समितियों में ज्यादा ट्रांसफर नहीं होते हैं। कनीराम अपने संबंधों के आधार पर अधिकतर समय यही रहे। पुलिस ने उनके भाई हेमसिंह मंडलोई के यहां छापा मारा वे पीजी कॉलेज, धार में प्रोफेसर हैं। कनीराम मंडलोई सहित चार भाई हैं और दो बहनें हैं। कनीराम के बच्चे इंदौर के बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।
इन ठिकानों पर हुई सर्चिंग
लोकायुक्त टीम ने धार जिले के ग्राम जमनिया में कनीराम मंडलोई के घर डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया और इंस्पेक्टर विक्रम सिंह की टीम ने छापेमारी की। वहीं, इंदौर के अलंकार पैलेस स्थित हेम सिंह के मकान पर डीएसपी आरडी मिश्रा और इंस्पेक्टर राजेश ओहरिया की टीम पहुंची थी। धार जिला स्थित छोटे जमनिया के फार्म हाउस पर डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल और इंस्पेक्टर प्रतिभा तोमर की टीम और धार में श्री कृष्ण कॉलोनी और भांजे करण के घर पर मानपुर में इंस्पेक्टर राहुल गजभिए ने सर्चिंग की। आरोपियों और उनके परिवार के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया और तलाशी वारंट प्राप्त किया गया।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।