मोटी रकम और ऑनलाइन सट्टा का काला कारोबार: 6 सटोरिए गिरफ्तार, ऐसे चढ़े खाकी के हत्थे…
परवेज खान, शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मोटी रकम कमाने का लालच देकर ऑनलाइन सट्टा का काला कारोबार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 सटोरिए को गिरफ्तार किया है. सभी पकड़ गए आरोपी ग्वालियर शहर के डबरा के रहने वाले हैं.
इस कार्रवाई को सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि सटोरिए कृष्णपुरम कॉलोनी में किराए के मकान में ऑनलाइन सट्टा खिलवाते थे. वो लोगों को मोटी रकम कमाने का लालच देते थे और फर्जी गेमिंग साइट्स पर पैसे लगवाते थे.
इसे भी पढ़ें- पत्थरबाजी: जमीन विवाद में दो पक्षों में पथराव का वीडियो वायरल, घटना में दो घायलों में एक गंभीर
सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और 6 युवकों को धर दबोचा. इस दौरान पुलिस ने मौके से 2 लेपटॉप और 4 मोबाइल जब्त किया है. पुलिस की मानें तो पकड़ गए सटोरिए अन्य अवैध गतिविधियों में भी लिप्त हैं. फिलहाल, पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और पूछताछ कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m