VIP चोरों का क्या कहना..! भोपाल में चोरों ने पार किया चारपहिया, रायसेन में भी थाने के सामने से कार हुई चोरी
बदमाशों में कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. यही वजह है कि बेखौफ होकर बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे हैं. भोपाल में चोर कार चुरा ले गए. जबकि रायसेन में थाने के ही सामने से व्यापारी का चारपहिया पार कर दिया. इन दोनों वारदातों को अंजाम देने चोर कार में सवार होकर पहुंचे थे.
शब्बीर अहमद, भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र के सोनगिरी में चोरों ने कार पर धावा बोल दिया. शातिर चोरों ने घर के बाहर खड़ी कार को 10 मिनट में चुराकर फरार हो गए. VIP चोर कार में सवार होकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. वहीं चोरी की पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल, पुलिस ने फरियादी के शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
अनिल सक्सेना, रायसेन। बीती देर रात कोतवाली थाने के कंट्रोल रूम के सामने खड़ी कार को शातिर चोरों ने चुरा लिया. चोर कार में आए थे. उन्होंने गल्ला व्यापारी मनोज सोनी की कार को निशाना बनाया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर पहले कार का बोनट खोलकर हूटर का वायर निकाला, फिर आगे जाकर वापस आए और गेट खोलकर गाड़ी ले उड़े. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई. वहीं अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. अब सवाल खड़ा होता है कि जब थाने के सामने से ही चोर कार चुरा ले जा रहे हैं तो अन्य जगहों पर गाड़ियां कैसे सुरक्षित रहेंगी?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m