बकरी को जिंदा निगल गया अजगर, नजारा देख ग्रामीणों में भय, देखें वीडियो
सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक अजगर ने जिंदा बकरी को कुछ ही मिनट में निगल लिया। यह घटना उत्तर प्रदेश परिवहन डिपो के पीछे स्थित जंगल में हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Maggi के कंटेनर चोरी का मामला: एक आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद, लाखों रुपये की मैगी पर किया था हाथ साफ
मामला जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, चरवाहा हंसलाल बीयार अपनी बकरियों को चराने के लिए जंगल में गया था। तभी अचानक उसकी आंखों के सामने ही एक विशाल अजगर ने उसकी बकरी को जकड़ लिया और देखते ही देखते निगल लिया। हंसलाल ने बकरी को बचाने के लिए शोर मचाया, जिससे आसपास के ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए। हालांकि, तब तक बकरी की जान जा चुकी थी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस नजारे को देखकर हैरान हैं। वहीं, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m