Business ideas – ना ऑफिस ना दुकान, ऑनलाइन टीम बनाकर एक लाख महीने की कमाई


Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

यह बिजनेस आइडिया उन सभी लोगों के लिए बड़ा फायदेमंद है जिन्हें टीम बनाना और टीम से काम करवाना आता है। कॉर्पोरेट लैंग्वेज में ऐसे टीम बिल्डिंग एंड ऑपरेशंस कहते हैं। किसी ऑफिस की जरूरत नहीं है। कोई दुकान भी नहीं चाहिए। आप अपने घर बैठे बिजनेस कर सकते हैं। कोई लिमिटेशन नहीं है, आपके क्लाइंट दुनिया भर में हो सकते हैं। 

Best business opportunity ideas for beginners 

सब कहते हैं सोशल मीडिया का जमाना है। आजकल इनफ्लुएंसर की बड़ी वैल्यू है। बड़ी-बड़ी कंपनियां इनफ्लुएंसर के माध्यम से अपना और अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन चाहती हैं। यदि किसी भी कारण से किसी कंपनी का लोकप्रियता का ग्राफ नीचे गिर रहा है तो वह इनफ्लुएंसर की मदद लेती है। कुल मिलाकर इनफ्लुएंसर के पास भर-भर के क्लाइंट होते हैं, क्योंकि उसके पास अपने फॉलोवर्स का एक नंबर होता है। इस नंबर के कारण इनफ्लुएंसर को क्लाइंट तो मिल जाते हैं परंतु उसके ज्यादातर फॉलोअर्स एक्टिव नहीं होते। वह बस एक नंबर होते हैं। उसे एक्टिव फॉलोअर्स की जरूरत होती है। आप उनकी समस्या को सॉल्व करेंगे तो आपका बिजनेस बन जाएगा। 

Social Media Accounts Rental broker यही काम करते हैं। सबसे पहले आपको सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों की पहचान करनी है। फिर उनके साथ कम्युनिकेट करना है। इस प्रकार आपको अपनी एक टीम बना लेनी है। जब आप अपनी टीम बना रहे होंगे, उसी समय आपकी एक वेबसाइट भी बन रही होगी जिसमें डैशबोर्ड होगा। इसमें आपके टीम मेंबर्स को सारा हिसाब किताब दिखाई देगा। अब आपको इनफ्लुएंसर से संपर्क करना है। उन्हें बताना है कि आपकी टीम में कुल कितने एक्टिव मेंबर्स हैं, जो उनकी पोस्ट पर एक्टिविटी कर सकते हैं। लाइक, शेयर, कमेंट और इस प्रकार की सभी एक्टिविटी कर सकते हैं। 

प्रत्येक एक्टिविटी के लिए एक निर्धारित शुल्क होगा। आपको क्लाइंट से जो भी पैसा मिलेगा। उसमें 25% कमीशन काटकर शेष 75% पैसा पूरी टीम में डिवाइड कर देना है। इस प्रकार आपके कारण आपकी टीम को और टीम के कारण आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। आपकी टीम जितना एक्टिव होगी, आपको उतने ही ज्यादा क्लाइंट मिलेंगे। 

best new unique business ideas in hindi for students 

बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज के विद्यार्थी और बड़ी कोचिंग में पढ़ने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी को यह काम पहले से ही आता है। आपकी कोचिंग और आपका कॉलेज भी आपसे यही काम करवाता है। बस आपको अपनी एक बिजनेस फर्म रजिस्टर्ड करके, काम शुरू कर देना है। टीम तो आपके पास पहले से ही है। बस ऑपरेशंस और क्लाइंट मीटिंग शुरू करना है। 

Business ideas for women in india 

महिलाओं के लिए भी यह बेहद आसान बिजनेस आइडिया है। टेक्नोलॉजी सपोर्ट के लिए कोई पार्टनरशिप कर सकते हैं। बाकी सारा काम आपके लिए बेहद आसान है। सोशल मीडिया पर वैसे भी बहुत सारी महिलाएं दिनभर एक्टिव रहती है। यदि टीम बनाकर या टीम का हिस्सा बनकर काम करेंगे तो कुछ एक्स्ट्रा कमाई भी हो जाएगी। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में थोड़ा इन्वेस्टमेंट करके, इसे बड़े पैमाने पर कर सकते हैं। जिससे आपको हाई रिटर्न भी मिलेगा। एक ऑफिस शुरू कीजिए। स्टाफ के साथ काम शुरू कीजिए। आपको सिर्फ मैनेजमेंट करना है। टीम बिल्डिंग वाला स्टाफ सोशल मीडिया के एक्टिव अकाउंट लिस्ट करेंगे। सेल्स एंड मार्केटिंग वाले क्लाइंट सर्च करेंगे। डील फाइनल करेंगे। टेक्निकल वाले लोग डैशबोर्ड मेंटेन करेंगे और ग्राफिक डिजाइनर एवं वीडियो एडिटर आपके काम को एक बड़ा बिजनेस बना देंगे। 

Profitable business ideas in india 

इस बिजनेस में प्रॉफिट ही प्रॉफिट है। नाम मात्र का इन्वेस्टमेंट है और वह डैशबोर्ड भी रीसेल किया जा सकता है। आप जितना ज्यादा काम सर्च करेंगे आपको उतना ज्यादा फायदा होगा। प्रोडक्शन कॉस्ट नाम मात्र की है इसलिए आपका नेट प्रॉफिट मार्जिन काफी अच्छा होगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. 

विनम्र अनुरोध – कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *