MP NEWS – ग्वालियर में मंत्री गोविंद सिंह भड़क उठे, पत्रकार ने सीधा सवाल पूछ लिया था
मध्य प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सोमवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त और इनकम टैक्स छापे के सवाल पर कहा कि “मैं किसी सौरभ शर्मा को नहीं जानता हूं। श्रीमान जी, किसी विभाग में लाखों कर्मचारी होते हैं, किसने क्या किया, यह जांच का विषय है, मेरा इससे क्या लेना-देना है”।
सौरभ शर्मा से लाभान्वित मंत्रियों में गोविंद सिंह का नाम भी
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया है कि, परिवहन विभाग में सौरभ शर्मा द्वारा सभी मंत्रियों को लाभ पहुंचाया जाता था। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अवैध वसूली की रकम के बंटवारे का ब्रेकअप भी बताया है। सौरभ शर्मा से लाभान्वित होने वाले मंत्रियों में गोविंद सिंह राजपूत का नाम भी शामिल है। ग्वालियर में पत्रकारों के सवाल पर जिस तरह से गोविंद सिंह राजपूत ने प्रतिक्रिया (श्रीमान जी) दी है। यह प्रतिक्रिया कांग्रेस पार्टी के आप को और अधिक मजबूत बनाती है।
मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह की भी जांच होनी चाहिए
मध्य प्रदेश विधानसभा में, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने, रविवार को पीसीसी में, पत्रकारों को बताया कि, वर्तमान परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह की संलिप्तता की भी जांच होनी चाहिए। क्योंकि मेरे सूत्रों द्वारा यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है कि आज भी कुछ परिवहन नाकों को गौरव पाराशर एमन्तवक नाम से संचालित कर रहा है। उन्होंने कहा कि ‘पूर्व और वर्तमान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और परिजनों की सम्मति की जांच कब शुरू होगी।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।