केंद्रीय मंत्री ने कुवैत सरकार का जताया आभार: सिंधिया बोले- PM मोदी को नहीं पूरे भारत को मिला सर्वोच्च सम्मान, केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर कही ये बात
कमल वर्मा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कुवैत सरकार (Kuwait Government) का आभार जताया हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिलना गर्व की बात है। यह केवल प्रधानमंत्री नहीं बल्कि पूरे भारत का सम्मान है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है, यह गर्व की बात है। यह सम्मान केवल प्रधानमंत्री नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष का सम्मान है। मैं कुवैत सरकार का धन्यवाद अर्पित करना चाहता हूं। देश के प्रधान सेवक हैं।
वहीं केन बेतवा परियोजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई की जन्मदिन पर 25 दिसंबर को पीएम मोदी जो शोभा देने वाले हैं, उसे मध्य प्रदेश राजस्थान और उत्तर प्रदेश तीनों राज्यों को लाभ मिलने वाला है। ग्वालियर चंबल संभाग के आठ जिलों को सिंचाई की पर्याप्त सुविधा मिलेगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद अर्पित करता हूं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m