एक साधारण सिपाही के पास करोड़ों तो DG और परिवहन मंत्री के पास कितना ! दिग्विजय ने उठाए सवाल, इस मामले को लेकर कलेक्टर को दी चेतावनी
शुभम जायसवाल, राजगढ़। कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) ने सौरभ शर्मा के पास मिले करोड़ों रुपए को लेकर का बड़ा बयान दिया है। दिग्विजय ने कहा कि- एक साधारण सिपाही (an ordinary soldier) के पास करोड़ों रुपए और आधा क्विंटल सोना, डेढ़ क्विंटल चांदी मिली है तो DG के पास कितना होगा? परिवहन विभाग के मंत्री (Minister of Transport Department) के पास भी कितना धन होगा? उन्होंने कहा मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं मैं तो कहता हूं मेरी भी जांच हो और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी जांच हो। गोविंद सिंह की भी जांच होना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर सौरभ शर्मा के पास इतना पैसा आया कहां से ?
राजगढ़ कलेक्टर को दी चेतावनी
एक अन्य मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ कलेक्टर को चेतावनी दी है कि 24 तारीख के पहले केसरिया झंडा उतार कर तिरंगा झंडा लगा देना, नहीं तो 24 तारीख को हम लगायेंगे भारत का तिरंगा झंडा और भारत माता की जय बोलेंगे। बता दें कि राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव ने 3 दिसंबर को भगवा झंडा लगाया था। अमर सिंह ने बयान दिया था कि राजगढ़ से भगवा झंडा लगाकर हिंदू राष्ट की पहल कर दी है। दिग्विजय सिंह ने कहा अगर केसरिया झंडा लगाना है तो मंदिर पर लगाओ। कहा कि- राघौगढ़ किले पर आज भी केसरिया झंडा लगा हुआ है।
‘पकड़ सको तो पकड़ लो, शहर में बोलते 61-61’ : पुलिस को चैलेंज करने वाले फरार दो बदमाश गिरफ्तार,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m