BHOPAL UTSAV MELA के लिए SDM ने 45 दुकानों के शेड हटाए


भोपाल उत्सव मेला 2024 की हालत बड़ी खराब है। आयोजक अपने मेल को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पिछले दिनों मर्यादा भंग करते हुए डांस प्रोग्राम भी आयोजित कर दिया था। इसके बाद भी बात नहीं बनी। आज मेला के रास्ते में आने वाली 45 दुकानों के शेड हटा दिए गए। 

भोपाल उत्सव मेला के रास्ते में पानी फैलाने वाले दुकानदार पर जुर्माना

भोपाल के टीटी नगर इलाके में शनिवार को जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। एमपी टूरिज्म के होटल पलाश रेसीडेंसी के सामने से करीब 45 शेड हटाए गए। यहां पर टू व्हीलर-फोर व्हीलर्स के गैरेज है। एसडीएम अर्चना रावत ने बताया कि दुकानदारों ने सड़क तक कब्जा जमा लिया। जिससे जाम की स्थिति बनती थी। कई बार तो एम्बुलेंस तक फंस जाती थी। एसडीएम रावत ने बताया कि टीटी नगर ग्राउंड पर ही भोपाल उत्सव मेला लग रहा है। जहां हजारों लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन सड़क पर शेड बनने और अतिक्रमण होने की वजह से उन्हें आने-जाने में परेशानी होती है। व्हीकल वॉशिंग सेंटर पर भी जुर्माना किया गया है। यहां का पानी सड़क पर भर जाता है। जिससे कीचड़ हो रहा है।

सरकारी क्वार्टरों पर अवैध कब्जा, संपदा वालों को पता तक नहीं है

एसडीएम रावत ने बताया, पलाश रेसीडेंसी के पास ही 3 से 4 सरकारी क्वार्टर में पानी और बिजली की सप्लाई बंद करने की कार्रवाई भी कर रहे हैं। इनमें अवैध तरीके से कब्जा है। संपदा विभाग को भी लेटर लिखेंगे। ताकि, कब्जा हट सके। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने आपत्ति ली, लेकिन अफसरों की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। एसडीएम रावत के अलावा एमआईसी मेंबर जगदीश यादव भी मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान गैरेज की उन गाड़ियों को हटाया गया, जो सड़क पर ही खड़ी होकर ट्रैफिक को जाम कर रही थी। वहीं, गैरेज संचालकों पर जुर्माना भी किया गया। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *