MPPSC PROTEST NEWS – आधी रात के बाद आयोग ने पुलिस बुला ली, प्रदर्शनकारी डटे रहे


Madhya Pradesh Public Service Commission, indore office के बाहर एमपीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन दूसरी रात भी जारी है। उम्मीद की जा रही थी कि आज रात आयोग की ओर से प्रदर्शनकारियों के लिए डॉक्टर और दवाई भेजी जाएगी क्योंकि कुछ प्रदर्शनकारी आमरण पर है और कुछ की तबीयत बिगड़ गई है, लेकिन आयोग ने आधी रात के बाद पुलिस बुला ली। समाचार के लिखे जाने तक, प्रदर्शनकारी डरे नहीं थे बल्कि डटे हुए थे। 

प्रदर्शनकारियों की मांगे 

ज्ञापन पत्र में लिखा है कि, हम MPPSC के समस्त अभ्यार्थी विगत वर्षों से आयोग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता की कमी और समय पर भर्ती पूर्ण न होना, कॉपियां और मार्कशीट जारी न करने, परीक्षा कैलेंडर का पालन नहीं होने, प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र में अनेक त्रुटि होना जैसी अत्यंत कष्टप्रद समस्याओं का सामना कर रहे है। समय पर परिणाम जारी न होने से मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक परेशानी जैसी परिस्थितियां हमारे समक्ष उत्पन्न हो गयी है। आयोग के समक्ष निम्नलिखित मांगें – 

1).2019 से सभी मुख्य परीक्षाओं (Mains) की कॉपियां दिखाई जाए एवं मार्कशीट जारी की जाए। 

2).MPPSC-2025 में राज्य सेवा में 700+ और वन सेवा में 100+ पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी हो। 

3).2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया जाए। 

4).87/13 फॉर्मूला खत्म करके सभी परिणाम 100 प्रतिशत पर जारी किए जाए। 

5). MPPSC की भर्ती प्रक्रिया में नए सुधार जैसे- 

• प्रारंभिक परीक्षा में UPSC की तरह एक भी प्रश्न गलत न बनाया जाए। 

• इंटरव्यू के मार्क्स कम करके बिना कैटेगरी और सरनेम के साथ आयोजित हो। 

जीतू पटवारी और कोचिंग वालों के कारण सेंटीमेंट बदल गया

साल 2024 में, मध्य प्रदेश में यह सबसे बड़ा छात्र आंदोलन दर्ज किया जा सकता है परंतु जीतू पटवारी और उनकी टीम एवं कुछ कोचिंग संचालकों के एक्टिव इंवॉल्वमेंट के कारण, सरकार इस प्रदर्शन को कांग्रेस पार्टी का इवेंट मान रही है। दरअसल, जीतू पटवारी के ऊपर हाई कमान का प्रेशर है। पिछले 1 साल में उन्होंने जनता के हित में ऐसा कोई प्रदर्शन नहीं किया, जिसे पर्याप्त कहा जा सके। भोपाल में जितने भी प्रदर्शन हुए, सिर्फ मीडिया फुटेज की औपचारिकता तक ही रहे। हाल ही में विधानसभा की घेराव में जीतू पटवारी की बड़ी किरकिरी हुई क्योंकि वह मंच पर ही बैठे रहे। घेराव करने के लिए विधानसभा की तरफ एक कदम भी नहीं चले। 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *