Lalluram Impact: मुंह से लिखने वाली मंजेश को मिला रोजगार, गरीबी ने छुड़वाई थी पढ़ाई, SDM ने दिलाई नौकरी
रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है। दरअसल, मुंह से लिखने वाली बेटी मंजेश बघेल को रोजगार मिल गया है। मंजेश हाथ और पैरों से दिव्यांग है। वह चलने फिरने के साथ साथ लिखने में भी असमर्थ है।
कहते हैं कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, शायद यही ठानकर मंजेश बघेलो मुंह से लिखना सीखा। इसी तरह मुंह से लिखते हुए उसने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। मंजेश अभी और भी पढ़ना चाहती है। मंजेश के सामने बेरोजगारी और गरीबी सबसे बड़ी समस्या थी। उसने नौकरी के लिए सेवड़ा विधायक से गुहार भी लगाई थी।
ये भी पढ़ें: पढ़ने-लिखने में माहिर लेकिन गरीबी ने छुड़वाई पढ़ाई, दिव्यांग ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
लल्लूराम डॉट कॉम ने यह खबर 27 नवंबर को प्रकाशित की थी। जिसका शीर्षक था ‘पढ़ने-लिखने में माहिर लेकिन गरीबी ने छुड़वाई पढ़ाई, दिव्यांग ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार’… खबर प्रकाशित किये जाने के बाद सेवड़ा एसडीएम अशोक अवस्थी ने मंजेश को कृषि उपज मंडी में अस्थाई तौर पर नौकरी दिलाई है। जॉब मिलने के बाद मंजेश बेहद खुश है। नौकरी मिलने के बाद उसने धन्यवाद भी जताया है।
ये भी पढ़ें: ससुरालियों का जुल्म : पहले बहू को पीटा, फिर डीजल छिड़ककर लगा दी आग, 90 प्रतिशत झुलसी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m