INDORE की सड़क पर अचानक मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज इंदौर की एक शहर की सड़क पर अचानक अपने हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करवा दी। यह देखकर पब्लिक में कौतूहल की स्थिति बन गई। हेलीकॉप्टर में सीएम मध्य प्रदेश डॉ मोहन यादव के अलावा इंदौर विकास प्राधिकरण के प्रशासक संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह, भी सवार थे।
MP NEWS – मुख्यमंत्री इंदौर के कलेक्टर कमिश्नर को लेकर उड़े, और फिर सबके होश उड़े
दिनांक 20 दिसंबर 2024, दिन शुक्रवार, स्थान इंदौर में लवकुश चौराहे से बाईपास को कनेक्ट करने वाली अंडर कंस्ट्रक्शन रोड। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने हेलीकॉप्टर से इंदौर के आसमान में थे। उन्होंने इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के प्रशासक एवं इंदौर की कमिश्नर दीपक सिंह को अपने साथ ले लिया था। अचानक उन्होंने पायलट को इशारा किया और पायलट ने लवकुश चौराहे से बाईपास को कनेक्ट करने वाली अंडर कंस्ट्रक्शन रोड पर हेलीकॉप्टर लैंड करवा दिया। यह कोई इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी। हेलीकॉप्टर में कोई तकनीकी खराबी नहीं आई थी। यहां पर हेलीकॉप्टर के लैंड होने की प्लानिंग नहीं थी। कोई हेलीपैड नहीं बनाया था। यहां तक कि सिक्योरिटी के इंतजाम भी नहीं थे। पब्लिक ने अचानक सड़क पर एक हेलीकॉप्टर को उतारते हुए देखा। कौतूहल की स्थिति बन गई। लोग जब नजदीक आए तो देखा कि, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हेलीकॉप्टर से नीचे उतर रहे हैं। उनके साथ इंदौर के कलेक्टर और कमिश्नर भी है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का स्टाइल चर्चाओं में
बाद में पता चला कि यह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की छापामार कार्रवाई थी। एक मीटिंग के दौरान इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने दावा किया था कि इस सड़क के कंस्ट्रक्शन में हाई क्वालिटी पदार्थ का उपयोग किया जा रहा है। यह सड़क 50 सालों तक ऐसी की ऐसी बनी रहेगी। सरकार इस सड़क के निर्माण पर 185 करोड रुपए खर्च कर रही है। मुख्यमंत्री ने तय किया कि वह सड़क की गुणवत्ता की जांच स्वयं करेंगे। इसी के लिए उन्होंने अपना हेलीकॉप्टर उसी सड़क पर लैंड करवा दिया। अधिकारियों से बात करने के बाद मुख्यमंत्री रवाना हो गए। सीएम की क्वालिटी चेक में सड़क पास हुई या नहीं, यह तो बाद में ही पता चलेगा परंतु फिलहाल उनका स्टाइल चर्चाओं में आ गया।
मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, ‘आज इंदौर दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने जब अपना हेलिकाप्टर इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रही MR 12 सड़क पर उतारा तो इस विकास की नींव पर जैसे पुख़्ता मुहर लग गयी। लव कुश चौराहे से बाईपास तक लगभग साढ़े 9 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क पर मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरा और यही से रवाना भी हुआ।’
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इंदौर के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Indore पर क्लिक करें।