JABALPUR to MUMBAI, PUNE और COIMBATORE के लिए, तीन नई स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं की अवधि को आगामी आदेश तक विस्तार करने का निर्णय लिया है, विवरण निम्नानुसार हैं।
1. Jabalpur-Bandra Terminus-Jabalpur Weekly Special Train
ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 03.01.2025 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से गंतव्य स्टेशन बांद्रा टर्मिनस की ओर चलेगी।
ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 04.01.2025 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन बांद्रा टर्मिनस से गंतव्य की ओर चलेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच, 02 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 06 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, एवं 02 एसएलआर/डी सहित 24 कोच रहेंगे।
2. Jabalpur-Pune-Jabalpur Weekly Special Train
ट्रेन संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 05.01.2025 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से गंतव्य की ओर चलेगी।
ट्रेन संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 06.01.2025 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन पुणे से गंतव्य की ओर चलेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 02 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 05 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 08 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित 17 कोच रहेंगे।
3. Jabalpur-Coimbatore-Jabalpur Weekly Special Train
ट्रेन संख्या 02198 जबलपुर- कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 03.01.2025 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से गंतव्य की ओर चलेगी।
ट्रेन संख्या 02197 कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, दिनांक 06.01.2025 से आगामी आदेश तक अपने प्रारंभिक स्टेशन पुणे से गंतव्य की ओर चलेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच, 02 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 06 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, एवं 02 एसएलआर/डी सहित 24 कोच रहेंगे।
उपर्युक्त स्पेशल ट्रेनों के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया enquiry पर जाएँ या NTES APP DOWNLOAD करें। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन स्पेशल ट्रेन सेवाओं की विस्तारित सेवाओं का लाभ उठाएँ। विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।