MP Assembly Winter Session: जल जीवन मिशन पर विपक्ष ने उठाए सवाल, फैक्ट्रियों से प्रदूषण का मुद्दा भी गरमाया, सत्र के अंतिम दिन सदन में गहमा-गहमी
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवा और अंतिम दिन है। कांग्रेस विधायक आज संविधान की प्रतियां लेकर विधानसभा पहुंचे। वे तीन दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान का विरोध जता रहे हैं। वहीं जल जीवन मिशन को लेकर आज सत्र के अंतिम दिन विपक्ष ने फिर से सरकार को घेरते हुए योजना में बड़े घोटाले का आरोप लगाया।
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी द्वारा संविधान का अपमान किया जा रहा है। संविधान निर्माता अंबेडकर जी के बारे में गलत शब्द कहे गए। मोदी और शाह ने अभी तक माफी नहीं मांगी। राहुल गांधी और खड़गे जी जब इस बारे में बात कर रहे थे तो बीजेपी सांसदों ने धक्का-मुक्की की। उन पर झूठा केस लगाया। हमारी मांग है कि टिप्पणी के लिए शाह माफी मांगें और राहुल जी पर दर्ज झूठा प्रकरण वापस लिया जाए।
जल जीवन मिशन के काम की क्वालिटी ठीक नहीं- ठाकुरदास नागवंशी
पिपरिया से विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने कहा- जल जीवन मिशन की हकीकत सबको पता है। सरकार की मंशा हर गरीब को पानी देने की है। ठेकेदारों की लापरवाही के कारण काम हुआ भी तो उसकी क्वालिटी ठीक नहीं है। जो पाइप लाइन डाली गई है, उसे चालू करते हैं तो कहीं न कहीं से सीपेज हो जाती है। ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करें।
फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर खरीदी जमीन
भाजपा विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों की जमीन खरीदने का आरोप लगाया। इस पर जनजाति कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि समिति ने संबंधित व्यक्तियों को बार-बार बुलाया। वे पांच बार बुलाने के बाद भी समिति के सामने उपस्थित नहीं हुए। समिति उनके खिलाफ एकतरफ़ा कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने उठाया फैक्ट्रियों से होने वाले प्रदूषण का मुद्दा
कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने फैक्ट्रियों से निकलने वाले प्रदूषण का मुद्दा उठाया। उन्होंने उद्योग इकाइयों से वेस्ट केमिकल से प्रदूषण का मामला सदन में रखा। उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों में निकलने वाले वेस्ट केमिकल से प्रदूषण जलस्त्रोत और नदियों में प्रदूषण हो रहा है। सचिन यादव ने खरगोन जिले में संचालित औधोगिक इकाइयों से होने वाले प्रदूषण की जानकारी मांगी।
पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार का जबाव
इस मामले में पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में सभी औधोगिक इकाइयां तय मापदंड से संचालित हो रही है। राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने चुटकी लेते हुए कहा कि सचिन यादव बताए उनकी शुगर फैक्ट्री भी संचालित हो रही है, वो तय मापदंड से चल रही है या नहीं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m