चोरी ऊपर से सीनाजोरी: जिसकी कार में बैठकर जमीन देखने गए, उन्हीं का कट्टे की नोंक पर किया अपहरण, और फिर…
तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले से अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां जमीन दिखाने आए जीजा-साले को बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर किडनैप कर लिया, लेकिन दोनों किसी तरह बादमाशों को गच्चा देकर भागने में सफल रहे. पीड़ितों के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि यह पूरा मामला अमरपाटन थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा कि 16 दिसंबर को सतना के रहने वाले जीजा और साला अपने ही गाड़ी से कुछ लोगों लेकर अमरपाटन पहुंचे थे. जहां उन्हें अपने साथ लाए लोगों को जमीन दिखाना था, लेकिन उन्ही लोगों ने कट्टे की नोंक पर दोनों का अपहरण कर लिया. जिसके बाद वो उन्हें अपने साथ अमानगंज (पन्ना) के जंगलों ले गए.
इसे भी पढ़ें- ऐसे ही शिक्षा के क्षेत्र में आएगा बदलाव: SDM ने अपने बेटे को आंगनबाड़ी केंद्र में कराया भर्ती, महिला अफसर की हो रही सराहना
किसी तरह जीजा और साला बदमाशों को चकमा देकर भाग निकले. उनकी दस्तयाब अमानगंज थाना क्षेत्र में हुई है. इधर, पीड़ितों ने अमरपाटन थाना पहुंचकर FIR दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि वारदात वाले दिन भी सतना के कोतवाली थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. फिलहाल, अमरपाटन पुलिस इस मामले में नामजद मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसा, VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m