पति के अफेयर के शक में खूनीकांड: आरोपी पत्नी चढ़ी खाकी के हत्थे, जानिए कब और कैसे वारदात को दिया था अंजाम
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चाकू गोदकर एक युवती की हत्या और दूसरी को घायल करने वाली महिला आरोपी को सतना से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रहने वाली शिखा मिश्रा को शक था कि पति का अफेयर अनिका मिश्रा के साथ चल रहा है. इसके बाद उसने अनिका पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत की नींद सुलाई थी. बीच-बचाव करने पहुंची सोनम रजक पर भी शिखा ने जानलेवा हमला किया था. वारदात को अंजाम देने के बाद वह ट्रेन से वाराणसी भागने की फिराक में थी.
इसे भी पढ़ें- अवैध संबंध के शक में ले ली जानः महिला ने युवती को चाकू से गोद कर उतारा मौत के घाट, बीच बचाव करने आई महिला भी गंभीर
वारदात के बाद शिखा मिश्रा के भागने का CCTV फुटेज सामने आया था. वह टू व्हीलर से भागती नजर आई थी. जब आरोपी महिला की सतना में होने की सूचना मिली तो जबलपुर पुलिस ने GRP की मदद से उसे धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सूचना पर नहीं पहुंची पुलिस, पोस्टमार्टम कराने परिजन शव लेकर पहुंचे अस्पताल
वहीं, आरोपी का पति बृजेश मिश्रा (बिल्डर) पुलिस के हिरासत में है. पुलिस की मानें तो बृजेश मिश्रा की कंस्ट्रक्शन कंपनी में मृतका अनिका मिश्रा और घायल सोनम रजक काम करती थी. फिलहाल, पुलिस आरोपी शिखा मिश्रा से पूछताछ में जुटी हुई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m