MP में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से 2 की मौत, 7 घायल
अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां डीजे वाहन पलटने के बाद घायलों को बाहर निकाल रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए है। वहीं घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है।
रिश्तों का कत्ल: जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, हत्या में आरोपी का बेटा भी शामिल
मिली जानकारी के अनुसार घटना ग्राम दनोरा के पास की है। बताया जा रहा है कि यहां एक डीजे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके बाद दो लोग इसमें अंदर फंसे हुए थे। आसपास के लोग उन्हें बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ़्तार कार ने उन्हें रौंद दिया। इसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर मारने वाला टवेरा वाहन चिचोली से बैतूल की तरफ आ रहा था। कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H