Jhabua News: फिल्मी स्टाइल में अवैध विदेशी शराब की तस्करी, देखकर पुलिस का चकराया सिर
नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश में झाबुआ के दिल्ली एक्सप्रेस-हाईवे पर पुलिस ने अवैध विदेशी शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ट्रक में लाखों रुपए की विदेशी शराब भरी हुई थी। शराब तस्करी के इस मामले में ट्रक के ऊपरी हिस्से को भूसे की थैलियों से ढका गया था, ताकि शराब की हेराफेरी को छुपाया जा सके।
जानकारी के अनुसार, भूसे की आड़ में इस शराब के जखीरे को गुजरात ले जाया जा रहा था। पुलिस को जैसे ही इस तस्करी की सूचना मिली, उन्होंने कोकिंदा पहाड़ी के पास दिल्ली एक्सप्रेस-हाईवे पर ट्रक को पकड़ा। इसके बाद जांच में पाया गया कि, ट्रक के अंदर अवैध शराब का बड़ा जखीरा छिपाकर रखा गया था।
बतादें कि, यह कार्रवाई काकनवानी थाना पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m