बर्थडे पार्टी में तमंचे पर डिस्को: हाथ में कट्टा साथ में महिला डांसर, Video वायरल होते ही युवक पहुंचा सलाखों के पीछे
परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कुचलौन गांव में जन्मदिन पार्टी के दौरान तमंचे पर डिस्को करते वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक हथियार लहराकर महिला डांसर के साथ मजे से डांस करते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
READ MORE: स्पेशल ब्रांच में डांस पार्टी: ड्यूटी के दौरान स्टाफ के साथ ठुमके लगा रही थी महिला TI, Video वायरल
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो झांसी निवासी दिलीप राजपूत का है, जो अपने मामा कपूर लोधी के बेटे के जन्मदिन पार्टी में शामिल होने शिवपुरी जिले के ग्राम कुचलौन आया था। वायरल वीडियो में दिलीप हाथ में कट्टा लेकर फिल्मी गाने पर महिला डांसर के साथ डांस करता नजर आ रहा है।
READ MORE: जादू-टोने के शक में खौफनाक वारदात: दामाद ने सास को उतारा मौत के घाट, पीट-पीटकर की निर्मम हत्या
मामले में एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद दिनारा थाना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के हथियार प्रदर्शन को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दिनारा थाना पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m