MP Weather Update: कंपकंपाती ठंड से ठिठुर रहा प्रदेश, भोपाल में टूटा कई सालों का रिकॉर्ड, एक दर्जन से ज्यादा जिलों में शीतलहर का प्रकोप
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बर्फबारी का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश बीते एक सप्ताह से शीतलहर की चपेट में है। पचमढ़ी में न्यूनतम पारा 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे ही शहडोल के कल्याणपुर में 2.3 डिग्री, मंडला में 3 डिग्री, शाजापुर के गिरवर, भोपाल और उमरिया में 3.3 और सीहोर में 3.9 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया है।
READ MORE: MP Morning News: आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे CM डॉ मोहन, पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना के त्रिपक्षीय अनुबंध में होंगे शामिल, विधानसभा में आज पेश होगा अनुपूरक बजट
बता दें कि पिछले 10 सालों में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब दिसंबर में एमपी में इतनी ठंड पड़ रही है। रविवार को 17 शहर में शीतलहर जारी रही, जिसमें चार शहरों में तेज शीतलहर जारी रहा। भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के के मुताबिक, अभी दो तीन दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा और ठंड के तेवर तीखे बने रह सकते हैं। उसके बाद हवाओं का रुख पूर्वी तरफ होने से ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान काफी कम होने से उधर से आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ी हुई है।
भोपाल में टूटा 58 साल का रिकॉर्ड
भोपाल में इस बार ठंड ने 58 सालों का रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। राजधानी में 1966 के बाद दिसंबर में पहली तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं प्रदेश के 10 जिलों में पारा 5 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया है।
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सिवनी, मंडला, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर विदिशा, रायसेन ,भोपाल ,सीहोर ,राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, खंडवा शीतलहर और पाला का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m