MP TOP NEWS TODAY: शीतकालीन सत्र के पहले दिन गूंजा खाद का मुद्दा, पुलिस बैंड पार्टी को CM डॉ. मोहन की बड़ी सौगात, ED ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 16 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

पुलिस बैंड पार्टी को CM डॉ. मोहन बड़ी सौगात

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की है। प्रदेश के पुलिस बैंड के हर जवान को सरकार 10-10 हजार रुपये देगी। मुख्यमंत्री ने यह ऐलान राजधानी भोपाल में आयोजित पुलिस बैंड प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम में किया है। पढ़ें पूरी खबर

ED ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate, ED) ने कांग्रेस नेता को हिरासत में लिया है। यह पूरा मामला सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है… पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- MP में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन: हाथ में खाद की बोरी लेकर किया आंदोलन, ट्रैक्टर से विधानसभा निकले विधायकों को पुलिस ने रोका

शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में गूंजा खाद का मुद्दा

 मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में खाद का मुद्दा उठा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने खाद उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। कांग्रेस लगातार यह मुद्दा उठा रही है। अब तक सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है। सरकार बताए कि इस मुद्दे पर चर्चा तो हो जाएगी लेकिन किसानों को खाद कब मिलेगा? आज उच्च शिक्षा मंत्री को विभाग की ओर से गलत जानकारी मिलने पर कांग्रेस ने उन्हें घेरते हुए सवालों की बौछार शुरू कर दी। आरोप-प्रत्यारोप के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर

मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने की बड़ी घोषणा

लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) और न्यूज 24 एमपी-सीजी (News24 MP-CG) के तत्वावधान में कल रविवार ‘मध्य प्रदेश का भविष्य भोजपुर’ कार्यक्रम का आयोजन होशंगाबाद रोड स्थित कान्हा पाम स्प्रिंग्स होटल में किया गया। कार्यक्रम में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान न्यूज 24 के रेजिडेंट एडिटर सुधीर दंडोतिया ने नरेंद्र पटेल से चर्चा की। चर्चा के दौरान पटेल ने बताया कि मध्य प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश का हर एक नागरिक सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो इसके लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है। पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी मंडल अध्यक्षों की सूची जारी

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मंडल अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश के सिवनी जिले के मंडल अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई है। जिले में सम्पन्न भाजपा मण्डल अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के बाद 23 मण्डल अध्यक्ष सर्व सम्मति से निर्वाचित किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- सिंगरौली बीजेपी मंडल अध्यक्षों की सूची जारीः तीन अध्यक्ष के नाम होल्ड, कई जगह विरोध के उठे स्वर

भूपेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार से पूछे तीखे सवाल

 मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। भूपेंद्र सिंह ने एक निजी स्कूल के मुद्दे को सदन में उठाते हुए शिक्षा मंत्री उदय राव से इसे निरस्त न करने पर सवाल खड़े किए। वहीं विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने भी मंत्री से ऐसे स्कूलों की जानकारी मांगी है। अब भूपेंद्र सिंह और पारस सचलेखा को विधायक उषा ठाकुर का समर्थन मिला है। पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसों को रोकने में ‘मध्य प्रदेश सरकार’ फेल!

 देशभर में रोजाना सैकड़ों रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं। सड़क हादसों में मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर है। हर दिन 126 दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद प्रदेश सरकार इन हादसों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। सड़क हादसों को लेकर सरकार तमाम दावे तो करती है लेकिन रोड पर तेजी से फर्राटे भर रहे अनफिट वाहनों पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा करती है। आए दिन अलग-अलग जिलों में अनफिट वाहनों की वजह से कई लोगों को अपनी जान गवाना पड़ रहा है। लोकसभा में सड़क हादसे को लेकर जो आंकड़ें सामने आए हैं, उसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस उठाएगी बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी

परमार दंपति सुसाइड केस को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं आए दिन कांग्रेस नेता हरसपुर गांव पहुंचे रहे हैं. इसी कड़ी में आज सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र, अलका लांबा और जीतू पटवारी गांव पहुंचे. उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. पढ़ें पूरी खबर

इंदौर में 17 में से 16 और ग्वालियर में 12 में से 11 ‘मेरिटधारी’ निकले अपात्र

मध्य प्रदेश में भर्ती परीक्षा में मेरिट वाले अपात्र पाए गए है। इंदौर में 17 में से 16 तो वहीं ग्वालियर में 12 में से 11 मेरिटधारी अपात्र निकले। राजधानी भोपाल के आरटीआई कार्यकर्ता भगवान सिंह ने RTI के जरिए मामले का खुलासा किया है। पढ़ें पूरी खबर

पार्वती काली सिंध राष्ट्रीय परियोजनाः PM मोदी कल करेंगे शुभारंभ

आज 16 दिसंबर 2024 को सीहोर जिले में पार्वती काली सिंध चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना के संभावित लाभावित गांवों में “राम जल सेतु कलश यात्रा” का आयोजन किया गया। शाम के समय पार्वती नदी के घाटों पर दीपोत्सव एवं जल आधारित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही 17 दिसंबर को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *