MP Morning News: आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे CM डॉ मोहन, पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना के त्रिपक्षीय अनुबंध में होंगे शामिल, विधानसभा में आज पेश होगा अनुपूरक बजट
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। वे जयपुर में ‘पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना’ के त्रिपक्षीय अनुबंध कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। इस परियोजना से मालवा और चंबल क्षेत्र के 6 लाख 13 हजार 520 हैकटेयर भूमि सिंचित होगी। इस परियोजना से मध्य प्रदेश की 40 लाख आबादी को पेयजल मिलेगा। 60 साल पुरानी चंबल दाईं मुख्य नहर एवं वितरण तंत्र प्रणाली के आधुनिकरण होने से भिंड मुरैना और शिवपुरी के किसानों को भी फायदा होगा।
पार्वती काली सिंध लिंक परियोजना की अनुमानित लागत 72 हजार करोड़ है। मध्य प्रदेश 35 हजार करोड़ और राजस्थान 37 हजार करोड़ का व्यय करेगा। केंद्र की इस योजना की कुल लागत का 90% केंद्र और 10% राज्यों का अंश होगा। इस परियोजना के अंतर्गत 21 बांध और बैराज का निर्माण होगा।
विधानसभा में आज पेश होगा अनुपूरक बजट
मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का 17 दिसंबर को आज दूसरा दिन है। आज विधानसभा सत्र के दौरान सरकार प्रदेश के लिए सत्र 2024-2025 का अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) पेश करेगी। सदन में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा इस बजट को पेश करेंगे. जानकारी के अनुसार, ये बजट 10 हजार करोड़ रुपये के करीब का हो सकता है। बता दें कि ये पहला अनुपूरक बजट होगा। इधर कांग्रेस सदन में आज फिर किसान सहित रोजगार का मुद्दा उठाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m