MPWLC ब्रांच मैनेजर के सुसाइड नोट में सांसद के खास और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष का नाम


Madhya Pradesh Warehousing & Logistics Corporation के आलोट शाखा प्रबंधक आरडी शर्मा ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें ताल के दो निजी वेयर हाउस संचालकों मनोज काला और राजेश परमार को मौत का जिम्मेदार बताया है। दोनों भाजपा से जुड़े हैं। राजेश ताल का पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष है, जबकि मनोज, सांसद का नजदीकी है।

ग्वालियर के रहने वाले थे आरडी शर्मा

पूरा मामला सामने आने के बाद ताल और आलोट क्षेत्र के सभी वेयर आउस सील कर दिए गए हैं। ग्वालियर निवासी वेयर हाउस मैनेजर आरडी शर्मा आलोट में किराए के मकान में अकेले रहते थे। शनिवार को कमरे में ही उन्होंने जहर खा लिया। इससे उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें उज्जैन रेफर किया गया। वहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान की मौत हो गई।

मौत के बाद कमरा खोला तो 8 लाइन का एक सुसाइड नोट मिला

आलोट पुलिस ने घटना के वक्त तो मैनेजर का कमरा सील कर दिया था, पर रविवार को कमरे का ताला खोलकर जांच-पड़ताल की। पुलिस को कमरे से 7-8 लाइन का एक सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा है कि श्रीनाथ वेयर हाउस ताल के संचालक मनोज काला और कृष्णा एग्रो सर्विसेस ताल के संचालक राजेश परमार मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं।

दोनों ने मिलकर गोदामों में रखा स्टॉक गायब कर दिया

इन लोगों ने गोदामों में रखा स्टॉक गायब कर दिया है। एक साल से मानसिक रूप से परेशान हूं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। निजी वेयरहाउस मालिक मनोज काला का कहना है कि वेयरहाउस मैनेजर का कोई पारिवारिक विवाद होगा। हमारे खिलाफ झूठा आरोप लगाया है। 

विनम्र निवेदन 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *