सियासतः मोहन सरकार के एक साल पर कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल, ओमकार मरकाम बोले- मुख्यमंत्री के ही विधायकों ने सरकार को दिए जीरो नंबर
दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार को एक साल पूरा हो चुका है। इस अवसर पर सरकार के मंत्री, विधायक, और नेता अपनी उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं। वहीं विपक्ष के नेताओं ने इस एक साल के कार्यकाल को लेकर सवाल खड़े किए हैं। इसी बीच डिंडोरी के कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि, जबलपुर में मुख्यमंत्री के ही विधायकों ने सरकार को ‘0’ नंबर दिए हैं।
सिंगरौली बीजेपी मंडल अध्यक्षों की सूची जारीः तीन अध्यक्ष के नाम होल्ड, कई जगह विरोध के उठे स्वर
दरअसल, डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने सरकार की उपलब्धियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जबलपुर में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के ही विधायकों ने सरकार को ‘0’ नंबर दिए हैं। शहपुरा से भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने जल जीवन मिशन का मुद्दा उठाया और कहा कि क्षेत्र में कोई काम नहीं हो रहा है। वहीं इसी वीडियो को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने एक्स हैंडल के डालकर मोहन यादव की सरकार को घेरते दिखे थे।
विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि, स्वयं भाजपा के विधायक सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं। जब उनके ही विधायक सरकार को ‘0’ नंबर दे रहे हैं, तो सरकार को अपनी विफलता स्वीकार कर लेनी चाहिए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m