MP TOP NEWS TODAY: उपराष्ट्रपति ने किया जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण, पद्मश्री सम्मानित जोधइया बाई का निधन, भोपाल में प्रयागराज महाकुंभ का लोगो लॉन्च, सड़क हादसे में 4 की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 15 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

पद्मश्री सम्मानित जोधइया बाई का निधन

पद्मश्री सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया बाई का निधन हो गया। उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बीते कई दिनों से वह बीमार थीं। जिसके बाद आज लोढ़ा गांव स्थित अपने निज निवास में उन्होंने दम तोड़ दिया। वह शहडोल संभाग से एकमात्र थीं जिन्हें पदमश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था। पढ़ें पूरी खबर

लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! 

मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही लाडली बहनों को तीन हजार रुपये की राशि मिलेगी। दरअसल, बीजेपी के पूर्व विधायक ने कहा है कि जैसे ही फंड की व्यवस्था हो जाएगी, वैसे ही राशि बढ़ा दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

उपराष्ट्रपति ने श्रीमंत जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा का किया अनावरण

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महाराज श्रीमंत जीवाजी राव सिंधिया का प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए भावुक है। वहीं वाइस प्रेसिडेंट ने माधव राव सिंधिया को याद किया। साथ ही कहा कि महाराज जीवाजी राव जानते थे कि शिक्षा समानता, जागरूकता लाती है, शिक्षा से ही लोकतंत्र और संविधान है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- ग्वालियर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़: जियो साइंस म्यूजियम का किया उद्घाटन, राज्यपाल और CM डॉ मोहन यादव समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

कल विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से शुरू होने जा रहा है। विपक्ष इस बार सदन में सरकार को चारों तरफ से घेरने की रणनीति बना रहा है। कांग्रेस पार्टी कल विधानसभा का घेराव करेगी। इस आंदोलन से पहले बड़ी बैठक बुलाई गई। जिसमें विधायकों और जिलाध्यक्षों को भीड़ लाने का टारगेट दिया गया है। एक-एक जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष को फोन लगाए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 4 की मौत

ध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़ा हादसा हो गया। जहां ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह सभी जड़ी बूटी लेकर जा रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। यह पूरी घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर

तानसेन संगीत समारोह में बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

तानसेन संगीत समारोह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर एक बार फिर से ग्वालियर में एक रिकॉर्ड बनाया गया है. इस बार भारतीय और वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत का गायन और कलाकारों ने गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. पढ़ें पूरी खबर

नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में छेड़छाड़ से परेशान होकर एक नाबालिक द्वारा आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नाबालिग छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल में प्रयागराज महाकुंभ का लोगो लॉन्च

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रयागराज महाकुंभ मेले के लोगो का यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और कृषि राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने लॉन्च किया। यूपी सरकार के मंत्रियों ने मध्यप्रदेश की जनता को कुंभ में आने का न्यौता दिया। इस अवसर पर मंत्री सिंह ने कहा कि- महाकुंभ एकता का वैश्विक प्रतीक बनेगा। पिछले कुंभ से दिव्य और अद्भुत होगा। दावा किया कि इस बार कुंभ में 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर

जेल प्रहरी परीक्षा के टॉपर को मिले 100 में से 101 अंक

मध्यप्रदेश में ईसीबी भर्ती परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया पर एक बार फिर सवाल उठ रहे है। सवाल उठना भी लाजिमी है। इस प्रमुख कारण 100 नंबर के पेपर में परीक्षार्थी को 101 नंबर मिलना है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि ऐसा कौन सा सिस्टम है कि 100 नंबर के पेपर में टॉपर को 101 नंबर मिल गए। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *