BHOPAL NEWS – शीतलहर के कारण दर्जनों लोगों को हार्ट अटैक, हमीदिया हॉस्पिटल की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शीत लहर के कारण दर्जनों लोग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं। केवल हमीदिया अस्पताल में पिछले तीन दिन में हार्ट अटैक के कारण भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या सामान्य से 30% अधिक है। जबकि ओपीडी में आने वाले हृदय रोगियों की संख्या 20X हो गई है।
हमीदी अस्पताल – जब सबसे ज्यादा जरूरत तब कैथ लैब शिफ्टिंग हो रही है
हमीदिया हॉस्पिटल की ओर से बताया गया है कि, इस समय सबसे ज्यादा हार्ट से संबंधित मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। खास बात यह है कि इनमें युवाओं की संख्या भी बढ़ी है। जहां हमीदिया में कैथ लैब के शिफ्टिंग के चक्कर में हार्ट के मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है वहीं अब एम्स में लोड बढ़ते जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी के दो बड़े अस्पताल हमीदिया और एम्स में हार्ट के मरीजों के अच्छे डॉक्टर हैं और सभी जांच होती हैं। लेकिन हमीदिया अस्पताल के कैथ लैब की शिफ्टिंग चल रही है जिस वजह से यहां जांच नहीं हो पा रही है। ऐसे में मरीजों को केवल एम्स ही सहारा है।
युवाओं में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मामले दो गुना हो गए
हमीदिया अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आरएस मीणा ने बताया कि ठंड के बढ़ते ही हार्ट के मरीजों की भी संख्या बढ़ रही है। मौसम में बदलाव के साथ युवाओं में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मामले दो गुना हो गए, जबकि अभी ठंड की शुरुआत हुई है। कार्डियोलॉजी विभाग के ओपीडी में पहले की तुलना में करीब 20 गुना मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं और इसमें भी आधा प्रतिशत युवाओं का है। कड़ाके की सर्दी ने बच्चे, बुजुर्ग से लेकर युवाओं के भी असर देखने को मिल रहा है । पिछले आठ दिनों में अस्पताल में भर्ती होने वाले हार्ट के मरीजों की संख्या में 30 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।