सिंधिया महल में उपराष्ट्रपति: नेपाली और मराठी भोजन का उठाया लुत्फ, पैलेस की इस अनोखी चीज पर नजर पड़ते ही थम गई धनखड़ समेत CM की निगाह


ग्वालियर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज ग्वालियर दौरे पर हैं। इस दौरान दोपहर का भोजन उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जयविलास पैलेस में किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने उपराष्ट्रपति को अपना महल दिखाया। पैलेस की खूबसूरती देखकर उप राष्ट्रपति हैरान रहे गए। वहीं, सिंधिया ने महल की एक नायाब चीज दिखाई, जिसे देखते ही धनखड़ और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की नजर थम गई।   

उपराष्ट्रपति को नेपाली और मराठी पकवान परोसे गए

उपराष्ट्रपति को दोपहर भोज में सादा नेपाली और मराठी पकवान परोसे गए, जिसमें नेपाली आलू, बड़ौदा पुलाव, सोल कड़ी, कुरकुरी भिंडी, लौकी कोफ्ता कढ़ी, श्रीखण्ड जैसे कई वयंजन शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सभी अतिथियों को दरबार हाल में महल के इतिहास और निर्माण के विषय में बताया।

सिंधिया ने डाइनिंग टेबल पर दिखाई चांदी की ट्रेन

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें डाइनिंग टेबल पर चांदी की ट्रेन दिखाई। यह ट्रेन राजघराने के लिए राजमहल के डाइनिंग टेबल बनी हुई है। जिस पर एक साथ 100 से अधिक लोग बैठकर खाना खा सकते हैं। डाइनिंग टेबल पर एक ट्रेन चलती है लोगों के लिए या ट्रेन अचरज का विषय है। यह ट्रेन खास मेहमानों को खाना परोसने का काम करती है। इस ट्रेन को टेबल पर चलने के लिए विशेष प्रक्रिया भी बनाई गई है जिन पर यह ट्रेन सरपट दौड़ती है। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन, उपराष्ट्रपति समेत सभी मेहमान उनके घर की छत में लगे सुंदर झूमर को देखते रहे।

विजिटर बुक में लिखा मेसेज

उपराष्ट्रपति ने चर्चा के बाद महल के विजिटर बुक में मेसेज लिखकर सिंधिया परिवार के समृद्ध इतिहास की तारीफ की। उन्होंने कहा, “मुझे इस इतिहास के बारे में और ज़्यादा जानने, समझने की जिज्ञासा है।”

अंग्रेजी में यह मैसेज लिखा

Witnessed enlightened exposure of our civilisational treasures.  Each art work encapsulates deep commitment to our culture. This heritage gold mine that has inspiring historical perspective, reflects a directional approach we hope to emulate. I leave the plalace as more informed, urge to be informed. (हमारे सभ्यतागत खजाने का प्रबुद्ध प्रदर्शन देखा। प्रत्येक कला कृति हमारी संस्कृति के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को समाहित करती है। प्रेरणादायक ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य वाली यह विरासत सोने की खान एक दिशात्मक दृष्टिकोण को दर्शाती है जिसका हम अनुकरण करने की उम्मीद करते हैं। मैं अधिक जानकारी पूर्ण होने के कारण वहां से निकल रहा हूं, सूचित होने का आग्रह करता हूं।)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *