Mobile wallet kya hai, मोबाइल वॉलेट के फायदे और नुकसान क्या है, जानिए


Mobikwik IPO 125X सब्सक्राइब हुआ। कंपनी को सिर्फ 572 करोड रुपए चाहिए और इन्वेस्टर्स एक इसका 125 गुना देने को तैयार है। Mobikwik एक मोबाइल वॉलेट है। Mobikwik IPO तो अप्लाई करने के बाद लोग जानना चाहते हैं कि मोबाइल वॉलेट क्या होता है। इसके फायदे और नुकसान क्या है। मोबाइल के माध्यम से होने वाले ऑनलाइन UPI पेमेंट में मोबाइल वॉलेट की क्या भूमिका बची है। 

What is Mobile Wallet in Hindi

जैसा कि नाम से स्पष्ट है यह एक ऐसा डिजिटल वॉलेट है जो आपके मोबाइल के अंदर होता है। Mobile payment वाली एप्लीकेशंस में यह फीचर पाया जाता है। वर्षों पहले जब UPI नहीं था तब मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पेमेंट करने के लिए मोबाइल वॉलेट का आविष्कार किया गया था। जैसे आप रोजमर्रा के खर्चों के लिए कुछ पैसे अपने वॉलेट पर रखते हैं ठीक है उसी प्रकार लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए कुछ पैसे अपने बैंक अकाउंट से निकाल कर मोबाइल वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया करते थे। इस प्रकार जब भी ऑनलाइन पेमेंट करना होता था, मोबाइल वॉलेट से पैसा निकलकर दुकानदार अथवा दूसरे व्यक्ति के वॉलेट में चला जाता था।  

मोबाइल वॉलेट के नुकसान क्या है

यह एक मैन्युअल ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है। इसमें अपने बैंक अकाउंट से मोबाइल वॉलेट में मनी ट्रांसफर करना होता है और जब कोई आपको पेमेंट करता है तो मोबाइल वॉलेट में से अपने बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर करने के लिए भी ऑर्डर देना पड़ता है। सबसे बड़ी बात यह है कि, वॉलेट को मेंटेन करना पड़ता है। एक मिनिमम अमाउंट हमेशा वॉलेट में बना कर रखना पड़ता है। इस पर कोई ब्याज नहीं मिलता जबकि इस पेज का उपयोग मोबाइल एप्लीकेशन संचालित करने वाली कंपनी, अपना मुनाफा बनाने के लिए करती है। कई बार मोबाइल वॉलेट से पेमेंट ट्रांजैक्शन सक्सेस नहीं हो पाता। यह सारी बातें यूजर्स को इरिटेट करती है। UPI के आने के बाद बात बदल गई। अब डायरेक्ट बैंक-टू-बैंक ट्रांजेक्शन होने लगा है। 

मोबाइल वॉलेट के फायदे क्या है

मोबाइल वॉलेट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि, आपका बैंक अकाउंट सुरक्षित रहता है। यदि कोई हैकर आपके स्मार्टफोन को हैक करने में सफल हो जाता है तो केवल उतना ही पैसा खतरे में होता है, जितना मोबाइल वॉलेट में है। जबकि यदि आपके मोबाइल में UPI PAYMENT APP है, और आपका मोबाइल हैक हो जाता है तब हैकर आपका पूरा बैंक अकाउंट साफ कर सकता है। वैसे UPI PAYMENT APP में भी मनी ट्रांजैक्शन की एक लिमिट होती है परंतु मोबाइल हैक होने की स्थिति में इसे बदला जा सकता है और UPI PAYMENT APP के माध्यम से बड़े पैमाने पर ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती है। Gpay Mobile App भारत में UPI PAYMENT APP है जबकि अमेरिका में MOBILE WALLET है। 

Mobikwik मोबाइल वॉलेट पर ब्याज भी मिलता था

Mobikwik मोबाइल वॉलेट पर 14% ब्याज मिलता था। बाद में यह योजना गड़बड़ हो गई और जिन लोगों ने ब्याज की लालच में अपने मोबाइल वॉलेट में मोटी रकम जमा कर दी थी, उनका पैसा भी कुछ समय तक वॉलेट में ही अटका रह गया। अभी भी कुछ लोगों के पेमेंट क्लियर नहीं हुए। 

BharatPe आज भी ब्याज देता है

BharatPe – UPI PAYMENT APP द्वारा भी एक मोबाइल वॉलेट संचालित किया जाता है। यह मूल रूप से दुकानदारों के लिए है। सामान्य तौर पर BharatPe के माध्यम से आपको दिन भर जितना भी पैसा मिलता है। रात को 12:00 बजे के बाद और सुबह सूर्यास्त से पहले सारा पैसा ऑटोमेटेकली आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है, लेकिन यदि आप इनका वॉलेट वाले फीचर का चुनाव करते हैं तो, फिर आपका पैसा वॉलेट में बना रहता है। कंपनी के द्वारा इसके ऊपर 12% ब्याज दिया जाता है। इसे BharatPe 12% Club कहते हैं। 

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *