Business ideas – बैंक अकाउंट में 1 लाख डिपॉजिट करके डेढ़ लाख महीने की कमाई
Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
यह बिजनेस आइडिया सिर्फ उन लोगों के लिए उपयोगी है जो बिजनेसमैन बनना चाहते हैं। Make Money From Home और घर बैठे बिना कोई काम किया पैसा कमाने की तमन्ना रखने वाले लोगों को आज प्रतीक्षा करनी होगी।
Best business opportunity ideas for beginners
पूरे भारत में गांव और शहर में, बड़े पैमाने पर कंस्ट्रक्शन चल रहा है। लोग रहने के लिए घर नहीं बना रहे बल्कि रहने के लिए एक ऐसा स्थान बना रहे हैं जिसे हर कोना देखने लायक होता है। ड्राइंग रूम से बेडरूम तक के लिए इंटीरियर डिजाइनर काम करता है। किचन के लिए अलग स्पेशलिस्ट होता है और बाथरूम के लिए बिल्कुल अलग। अब से 10 साल पहले वाले मकानों में एक छोटी सी अलमारी होती थी जिसमें छोटे से पीतल के सिंहासन पर 5-10 भगवान की छोटी-छोटी मूर्तियां रखी रहती थी, लेकिन अब लगभग हर घर में POOJA ROOM होता है।
भारत में इसकी बड़ी डिमांड है
लोगों की लाइफ में इतना स्ट्रेस आ गया है कि, 24 घंटे में कम से कम एक बार 20 मिनट के लिए अपने इष्ट देव के सामने बैठना, मेडिटेशन करना, उनसे बात करना, या कोई भी प्रक्रिया करना अनिवार्य हो गया है और फिर POOJA ROOM प्रतिष्ठा का प्रश्न भी बन गया है। जब कोई मेहमान घर में आता है तो उसे POOJA ROOM भी दिखाया जाता है। POOJA ROOM बनाने का काम Household Shrine Decor द्वारा किया जाता है। कुछ लोग इसे Household Altar Decor भी कहते हैं और इस काम को करने वाले व्यक्ति को Household Shrine Designer कहा जाता है। भारत में इसकी बड़ी डिमांड है और काम करने वाले लोगों की बड़ी कमी है। यही आपकी बिज़नेस अपॉर्चुनिटी है। आपको Household Shrine Designer बनना है।
यह बिल्कुल इंटीरियर डिजाइनर जैसा काम है। ग्राहक की आस्था और विश्वास के अनुसार उसका पूरा POOJA ROOM बनाया जाता है। उनके इष्ट देव की प्रतिमा से लेकर फर्नीचर, लाइट और कारपेट तक सब कुछ आपके द्वारा फाइनल किया जाएगा। इसमें लगने वाला सारा सामान भी आपके द्वारा सप्लाई किया जाएगा। इसलिए आपके बैंक अकाउंट में कम से कम ₹100000 लिक्विडिटी फंड होना चाहिए। जब आप बाजार से सामान खरीदेंगे तो दुकानदारों PDC दे देंगे। ग्राहक से पेमेंट लेकर अपने बैंक अकाउंट में जमा करेंगे। इस प्रकार आपका ₹100000 हमेशा बैंक अकाउंट में बना रहेगा और खर्च नहीं होगा लेकिन किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए, कम से कम इतना फंड बैंक अकाउंट में होना जरूरी है।
best new unique business ideas in hindi for students
प्रतियोगी परीक्षाओं की अभ्यर्थी और कॉलेज के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ यह स्टार्टअप कर सकते हैं। केवल उतना कम लीजिए जितना आप स्टडी के अलावा एक्स्ट्रा टाइम में कर सकते हैं। इस बिजनेस के कारण आपकी कमाई तो होगी। आपका ब्रेन और ज्यादा एक्टिव और मेमोरी पहले से ज्यादा शार्प हो जाएगी, क्योंकि इस बिजनेस में स्टडी और क्रिएटिविटी दोनों की जरूरत होती है।
Business ideas for women in india
पूजा पाठ के कामों पर वैसे भी महिलाओं का विशेष अधिकार होता है। दीपावली आदि अवसर पर महिलाएं पूरे घर को मंदिर बना देती है। वही काम जो आप बचपन से करते चले आ रही है। उसे सिस्टमैटिक करके अपना बिजनेस बनाना है। मार्केट की थोड़ी स्टडी करनी होगी। क्या नया आ रहा है, यह भी देखना होगा और इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आपका प्रत्येक POOJA ROOM यूनिक हो। एक ही पैटर्न को कॉपी पेस्ट नहीं करना है।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी के लिए यह बिजनेस आइडिया एक शानदार इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी है। हाई रिटर्न तो मिलता ही है, मन का संतोष भी मिलेगा। आपको एक ऑफिस भी खोलना चाहिए जहां पर आपका काम के फोटोग्राफ डिस्प्ले होते हों। लोग आपसे मिलने के लिए आ सकते हैं। इसके कारण आपकी प्रतिष्ठा बढ़ती है। घर से काम करने वालों की तुलना में, इस काम के लिए ज्यादा मूल्य मिल जाता है, और फिर आपका एक्सपीरियंस, आपकी नॉलेज इस बिजनेस में आपको सफलता के शिखर तक ले जाएगी।
Profitable business ideas in india
वैसे तो पूरी इंडस्ट्री में ही जबरदस्त प्रॉफिट होता है, लेकिन इंटीरियर डिजाइनिंग के काम में प्रॉफिट सबसे ज्यादा माना जाता है। जहां तक POOJA ROOM की बात है तो यहां पर प्रत्येक ग्राहक से मिलने वाला प्रॉफिट मार्जिन अलग रहेगा। किसी से 50% प्रॉफिट मार्जिन बनेगा तो किसी से 150% बन जाएगा। डिपेंड करता है कि उसकी डिमांड क्या है। वैसे 50% तो मिनिमम स्टैंडर्ड है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।