क्रिसमस पर बच्चों को Santa Claus नहीं बना पाएंगे स्कूल, पहले पेरेंट्स से लेनी होगी अनुमति, फरमान जारी
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। क्रिसमस त्योहार को अब 2 हफ्ते से भी कम का समय बचा है। इस त्यौहार के दौरान निजी विद्यालयों में फैंसी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन होता है। अब इस आयोजन को लेकर माध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग ने शिक्षा विभाग और कलेक्टर्स को बड़ा आदेश दिया है। आयोग ने आदेश दिया है कि अभिभावकों की अनुमति के बिना कोई भी स्कूल बच्चे को संता क्लॉस (Santa Claus) या अन्य कोई और वेशभूषा नहीं पहना सकेंगे।
READ MORE: ‘सरकार हर मुद्दे पर विफल…’ पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी को घेरा, कहा- बेरोजगारों को नहीं मिल रहा रोजगार
दरअसल क्रिसमस पर स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों में बच्चों को सैंटा क्लॉस की वेशभूषा पहनाई जाती है। सांता क्लॉस को ईसाई धर्म का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इस तरह के कार्यक्रमों को लेकर हिंदू परिवारों को आपत्ति होती है। क्रिसमस पर पेरेंट्स की ओर से इस तरह की शिकायतें दर्ज कराई जाती हैं, जिनमें कहा जात है कि स्कूल की ओर से उन्हें सैंटा की ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m