अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से गई नवजात की जान ! परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- बच्चे के पेट पर जलने के निशान
अजयाविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोपी लगाए हैं और कार्रवाई की मांग की है। घटना बिरसामुंडा मेडिकल कॉलेज की है।
बताया जा रह है कि 4 अप्रैल को सोनू चौधरी की पत्नी ने मेडिकल काॅलेज में जुड़वा बच्चे को जन्म दिया था। जन्म के बाद से ही बच्चों की हालत नाजुक को देखते हुए उन्हें SNCU वार्ड में भर्ती करवाया था। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को एक बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में पिता साेनू ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जब शव को सौंपा गया तो पेट पर जले होने का निशाना था। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और जिम्मदारों पर कार्रवाई मांग की। हालांकि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
मातम में बदली शादी की खुशियां: भांजे की डूबने से मौत, बांध में नहाने के दौरान हुआ हादसा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H