MP में रेत माफिया बेखौफः माइनिंग टीम पर हमला कर लाठियों के दम पर ट्रैक्टर और लोडर छुड़ाकर ले गए बदमाश
धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश में भिंड के उमरी थाना क्षेत्र में रेत माफिया की दबंगई का एक और मामला सामने आया है। खैरा श्यामपुरा गांव स्थित सिंध नदी की रेत खदान पर अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची खनिज विभाग की टीम पर ग्रामीणों और रेत माफिया ने हमला कर दिया। खनिज विभाग की टीम ने रेत से भरे ट्रैक्टर और लोडर को जब्त कर थाने ले जाने की कोशिश की, तभी दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों और रेत माफिया ने टीम को घेर लिया। पहले गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की, फिर लाठियों के दम पर ट्रैक्टर और लोडर को छुड़ाकर ले गए।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में घूमने आए पर्यटक की मौत, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
मामला भिंड जिले के उमरी थाना अंतर्गत आने वाली सिंध नदी स्थित खैरा श्यामपुरा रेत खदान का है। जहां अवैध खनन की सूचना पर गुरुवार बीती रात कार्रवाई करने के लिए खनिज विभाग की टीम पहुंची। जहां रेत से भरे हुए ट्रैक्टर और लोडर गांव के दरवाजों पर खड़े मिले। जिसे पड़कर माइनिंग टीम थाने ला रही थी तभी रेत माफिया के साथ मिलकर दो दर्जन ग्रामीण ने खनिज टीम के साथ पहले तो गाली-गलौज की। फिर धक्का-मुक्की करते हुए हाथा पाई की। इतना ही नहीं लाठियों की दम पर ट्रैक्टर और लोडर मशीन को छुड़ा कर ले गए।
माइनिंग इंस्पेक्टर दिनेश कुमार डुडवे ने आज सुबह उमरी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की। जिस पर उमरी थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों द्वारा हमले का वीडियो भी विभाग की टीम के सदस्यों ने बना लिया था। जिसको टीम ने पुलिस के दे दिया है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने अब आरोपियों की शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m