पीएम मोदी ने जनसभा में मंच से की CM मोहन की तारीफ: कही ऐसी बात जनता हो गई खुश
सुधीर दंडोतिया,भोपाल/मुरैना। मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है। वहीं इस बीच 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान जारी है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री मोदी मुरैना पहुंचे यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ भी की है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि 4 जून के बाद हमारे तेजतर्रार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व मध्य प्रदेश का विकास तेजी से होने जा रहा है।
सिंधिया ने कांग्रेस को बताया दलित विरोधी: कहा-बाबा साहब को Congress ने चुनाव हरवाया था, इधर केंद्रीय मंत्री के सामने इमरती देवी का फिर अपनी हार पर छलका दर्द
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इन रैलियों से एमपी के बड़े नेताओं के भविष्य को लेकर बड़े संकेत मिल रहे हैं। बुधवार को बैतूल की रैली में पीएम मोदी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर बड़ी बात कह दी है। पीएम मोदी ने मंच से शिवराज सिंह चौहान के साथ पुराने काम को याद किया है। साथ ही कहा कि हम इन्हें दिल्ली ले जा रहे हैं। अब वहां काम करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H