IPO GMP – 18 से 75% तक रिटर्न का सिग्नल, न्यू ईयर से पहले बंपर कमाई का लास्ट चांस, LISTING GAIN
साल 2024 खत्म होने वाला है लेकिन, इस जाते हुए साल से आप एक बढ़िया गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं। चार कंपनियों के आईपीओ ओपन है। 216 को और दो 17 दिसंबर को क्लोज होंगे। इन कंपनियों का जीएमपी 18 से 75% के बीच चल रहा है। यदि आप इस अवसर का लाभ उठाने में सफल हो जाते हैं तो, न्यू ईयर से पहले अपने इन्वेस्टमेंट पर हाई रिटर्न लेकर पार्टी इंजॉय कर सकते हैं।
Yash Highvoltage IPO GMP
आईपीओ के ओपन होने से पहले ग्रे मार्केट में 89.4% प्रीमियम पर सौदेबाजी हो रही थी, लेकिन 12 दिसंबर को जैसे ही आईपीओ ओपन हुआ जीएमपी घटकर 75.34% रह गया है। हालांकि अभी भी यह प्रीमियम पूरे ग्रे मार्केट में सबसे ज्यादा है। यह आईपीओ दिनांक 12 दिसंबर को ओपन हुआ है और 16 दिसंबर को क्लोज हो जाएगा। आईपीओ साइज ₹110.01 करोड रुपए है। इसमें से ₹93.51 करोड रुपए कंपनी के कारोबार में लगाया जाएगा। शेष बचा हुआ 16.50 करोड़ पुराने इन्वेस्टर्स को दे दिया जाएगा। यह कंपनी Transformer Bushings बनाने का काम करती है और दावा करती है कि इस प्रोडक्ट के मामले में यह भारत की लीडर है। मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹146,000 है।
Hamps Bio IPO GMP
कंपनी की स्थापना सन 2007 में हुई थी। यह कंपनी फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स (दवाइयां) की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करती है। आईपीओ साइज 6.22 करोड़ है। दिनांक 10 दिसंबर को कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस ₹51 घोषित किया था। ग्रे मार्केट में 11 दिसंबर को ₹21 रुपए प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई। 12 दिसंबर को कोई परिवर्तन नहीं हुआ और 13 दिसंबर को जब आईपीओ ओपन हो रहा था, सुबह के समय कोई परिवर्तन नहीं था। इस हिसाब से कंपनी के शेयर्स की ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस 72 रुपए हो गई है और GMP 41.18% हो गया है। यह आईपीओ दिनांक 17 दिसंबर को क्लोज होगा। मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹102,000 है।
Inventurus Knowledge Solutions IPO GMP
दिनांक 8 दिसंबर को जब आईपीओ प्राइस अनाउंस नहीं हुआ था तब ग्रे मार्केट में 225 रुपए प्रीमियम पर सौदेबाजी शुरू हो गई थी। 9 दिसंबर को कंपनी ने आईपीओ प्राइस 1329 रुपए घोषित किया। प्रीमियम की राशि बढ़कर ₹350 हो गई। 10 दिसंबर को प्रीमियम 375 और 11 दिसंबर को 422 रुपए हो गया। 12 दिसंबर को जब आईपीओ ओपन हुआ तो GMP एक कदम पीछे 375 हो गया। इस प्रकार ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयर्स की डिमांड 26% से बढ़ते हुए 31.75% तक पहुंच गई थी परंतु आईपीओ ओपन होते ही घटकर 28.22% रह गई है। यह आईपीओ 16 दिसंबर को क्लोज हो जाएगा। मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14619 है।
International Gemmological Institute IPO GMP
दिनांक 7 दिसंबर को जब आईपीओ प्राइस अनाउंस नहीं हुआ था, ग्रे मार्केट में 111 रुपए प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई थी। 8 दिसंबर को 105 रुपए और 9 दिसंबर को जब आईपीओ प्राइस ₹417 रुपए घोषित किया गया तो 145 रुपए प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई, लेकिन दूसरे ही दिन प्रीमियम घटकर ₹100 रह गया। दिनांक 11 दिसंबर को प्रीमियम में बढ़ोतरी हुई, लेकिन आईपीओ के ओपन होने से ठीक है एक दिन पहले 12 दिसंबर को प्रीमियम में गिरावट दर्ज हुई। 75 रुपए रह गया। 13 दिसंबर को 75 रुपए के प्रीमियर पर ही आईपीओ ओपन हुआ है। इस प्रकार GMP 31.41% से घटकर 17.99% रह गया है। यह आईपीओ 17 दिसंबर को क्लोज हो जाएगा। IPO Issue Size: ₹4225.00 Cr है। मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14595 है। अर्थात उम्मीद की जा सकती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा।
डिस्क्लेमर – यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।